विविध
*बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध कारोबारियो के खिलाफ चलाया जा रहा है अभियान के तहत आबकारी एक्ट के मामले में 59 पौवा देशी प्लेन/मसाला/अंग्रेजी शराब जप्त*
बेमेतरा:- पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 15 व 16.अक्टूबर.2022 को थाना बेरला एवं चौकी मारो में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन का 02 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। कुल जप्त शराब 59 पौवा देशी प्लेन/मसाला/अंग्रेजी शराब कीमती करीबन 5,520/- रूपये, बिक्री नगदी रकम 150/- रूपये, कुल जुमला 5,670/- रूपये, एक मोपेड मोटर सायकल कीमती 30,000/- रूपये, कुल जुमला करीबन 35,670/-रूपये जप्त किया गया है।
आरोपी 1. थानूराम यादव पिता बुधराम यादव उम्र 40 साल साकिन लावातारा थाना बेरला जिला बेमेतरा।
2. शशी कांत मांडले पिता दुर्गा प्रसाद मांडले उम्र 34 साल साकिन गुंजेरा चौकी मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।