विविध
*बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध कारोबारियो के खिलाफ चलाया जा रहा है विशेष अभियान के तहत विगत 01 सप्ताह में 13 जुआ एक्ट के मामले में नगदी 5,06,550/- रूपये जप्त*
बेमेतरा:- पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत विगत 01 सप्ताह में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा, नवागढ, नांदघाट, खम्हरिया, साजा, बेरला, दाढी, परपोडी, चंदनू एवं चौकी देवकर, देवरबीजा, खण्डसरा, मारो, कंडरका में जुआ का 220 प्रकरण दर्ज कर 941 जुआडियानो के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी रकम 5,06,550/- रूपये (पांच लाख छ: हजार पांच सौ पचास रूपये) एवं 52 पत्ती तास को जप्त किया गया हैं।