*तहसीलदार ने किया आनंदगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण*
*(मरीजों क़ो किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए, उन्हें सभी प्रकार के स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने किया निर्देशित)*
बेरला:- तहसील व विकासखण्ड चिकित्सालय बेरला क्षेत्र के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आनंदगांव का बेरला तहसीलदार ने औचक निरीक्षण किया। जहां पर तहसीलदार द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के पूछताछ केंद्र में आयी हितग्राही से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रदाय स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लिया गया। स्टाफ कक्ष में उपस्थित सभी ड्यूटीरत डॉक्टर से चर्चा की गई एवं उपचार के लिए आए हुए मरीजों से भी स्वास्थ केंद्र में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से फीडबैक पूछा गया। बता दें कि निरिक्षण के दौरान उन्होंने मरीज को लिखे जाने वाली जेनेरिक दवाइयां एवं उनकी उपलब्धता, भारतीय जनऔषधि केंद्र में दवा उपलब्धता की जानकारी ली गयी एवं दवाओं की उपलब्धता नियमित बनाये रखने एवं इसकी सतत समीक्षा करने के निर्देशित किया गया। इसके अलावा मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में डायलिसिस कक्ष का निरीक्षण कर प्रदायित सेवाओं की जानकारी ली गयी एवं मातृ एवं शिशु से संबंधित मरीजो से बात चीत कर हाल चाल जाना। वही कुपोषित बच्चों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ किया जा सके। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आनंदगांव स्टॉफ क़ो निर्देशित दिए की मरीजों क़ो किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए, उन्हें सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध दी जाए। साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। इस दौरान बेरला तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार चंद्रकांत राही, पटवारी संगीता परगनिहा, स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।