*जिले के चार स्थानों में अनुविभाग स्तरीय राजस्व शिविर का हुआ आयोजन*
बेमेतरा:- जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण एवं जनसमस्याओं के समाधान हेतु कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में आज बुधवार को अनुविभाग स्तरीय जनचौपाल शिविर का आयोजन 16.नवम्बर. 2022- अनुविभाग बेमेतरा के ग्राम जेवरा में, साजा के ग्राम ठेलका, बेरला के ग्राम कुसमी और नवागढ़ के ग्राम मल्दा में किया गया।अनुविभाग साजा के ग्राम ठेलका में आयोजित शिविर में अपर कलेक्टर डॉ.अनिल बाजपेयी ने आम नागरिकों की समस्याएं सुनी और नियमानुसार उसका निराकरण किया गया। शिविर में 153 आवेदन प्राप्त हुए हुए जिसमें से मौके पर 108 आवेदन का निराकरण शिविर में ही किया गया।अपर कलेक्टर ने शिविर के दौरान ही पटवारियों और पंचायत सचिवों की बैठक लेकर राजस्व संबंधी किसानों की समस्याओं का तत्तकाल निराकरण करने और गौठान,धान खरीदी केन्द्र और आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होने ग्रामवासियों सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन वितरण की जानकारी ली। शिविर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व साजा धनराज मरकाम, ग्राम जेवरा में आयोजित शिविर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुरुचि सिंह, तहसीलदार सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।