विविध

*बेरला में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को किया नमन*

*स्वच्छता अभियान चलाया गया*

 

बेमेतरा:- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आज 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनायी गयी। नगर पंचायत बेरला में पुराना नगर पंचायत भवन में सुशासन दिवस मनाया गया। अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर मल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन पश्चात उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता द्वारा निकाय में सुशासन स्थापित किये जाने संकल्प लिया गया। पूर्व प्रधानमंत्री को नमन किया। इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 11 स्थित बाज़ार परिसर में वृहद स्तर पर सफ़ाई अभियान चलाया गया। यह सप्ताह सुशासन सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा जिसके तहत सप्ताह भर निकाय के अलग-अलग क्षेत्र में वृहद स्तर पर जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। स्वच्छता के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नगर की सफाई व्यवस्था में आम नागरिकों को सहयोग देने लगातार अपील कर रहे है जिसके लिए वह लगातार समस्त वॉर्डों में विशेष सफाई अभियान चलाकर नागरिकों को जोड़ने का काम कर रहे है। कार्यक्रम में नगर पंचायत पार्षद, मानक सिंह चतुर्वेदी, संतोष साहू, शिवझड़ी सिन्हा, लक्ष्मीलता वर्मा, जित्तू जैन, रोहित माहेश्वरी, आशीष सोनी बलराम यादव, नगर पंचायत के उपअभियंता मयंक राठौड़, नगर पंचायत कर्मचारी अजीत वर्मा, ओमप्रकाश शाकार, सुभाषचंद्र सोनी, विपुल चौबे, उपेंद्र बंजारा, खेमराज साहू के साथ वार्ड के स्व सहायता समूह के सदस्यगण, स्वच्छता दीदियां, नगर पंचायत के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण एवं आम नागरिकगण उपस्थित हुए।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button