विविध

*सर्व क्षत्रिय कुर्मी समाज बेमेतरा जिला के अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद का चुनाव हुआ संपन्न*

बेमेतरा :- सर्व क्षत्रिय कुर्मी समाज बेमेतरा जिला के अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न कराने रविवार को कुर्मी भवन कंतेली, बेमेतरा में बैठक रखी गई थी। जहां चुनाव अधिकारी व प्रदेश पदाधिकारी अनिल नायक, मोरध्वज चंद्राकर, नंदलाल चंद्राकर व सरस्वती वर्मा ने चुनाव प्रक्रिया की जानकारी साझा की। साथ ही अध्यक्ष पद के लिए नाम का प्रस्ताव एवं समर्थन मांगा गया। जिस पर सर्व सम्मति से समाज के वरिष्ठ सदस्य तेलगा निवासी तोरण नायक को निर्विरोध जिला अध्यक्ष बनाया गया। साथ ही बारगांव निवासी नरेंद्र वर्मा को निर्विरोध जिला महामंत्री और जिला कोषाध्यक्ष के लिए रमपुरा निवासी गैंदलाल चंद्राकर को निर्विरोध निर्वाचित किया गया

तोरण नायक के अध्यक्ष मनोनीत होने पर बेमेतरा राज, सातों फिरका के पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर शुभकामनाएं दीं। अध्यक्ष बनने पर तोरण नायक ने कहा कि वे समाज के लिए बेहतर कार्य करेंगे और समाज की भलाई के लिए अथक प्रयास करेंगे। बाकी पदाधिकारियों का चयन सप्ताह भर के अंदर वरिष्ठ जनों से चर्चा उपरांत किया जाएगा। इस मौके पर सर्व कुर्मी समाज के अयोध्या चंद्राकर, कौशल वर्मा, मोती वर्मा, देवदत्त वर्मा, घासी वर्मा, ऋषी वर्मा, नेमी वर्मा, टोपेन्द्र वर्मा, केशव नायक, चित्रेन वर्मा, राजेंद्र वर्मा, योगेश वर्मा, शांतिलाल वर्मा, पुनीत वर्मा सहित समाज के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

महिलाओं को समाज मे आगे लाने का किया जाएगा प्रयास ..नरेंद्र

सर्व क्षत्रिय कुर्मी समाज के बेमेतरा जिला महामंत्री बनने के बाद नरेंद्र वर्मा ने कहा कि महिलाएं परिवार बनाती है, परिवार घर बनाता है, घर समाज बनाता है और समाज ही देश बनाता है। इसका सीधा-सीधा अर्थ यही है की महिलाओं का योगदान हर जगह है। महिलाओं की क्षमता को नज़रअंदाज करके समाज की कल्पना करना व्यर्थ है। शिक्षा और महिला ससक्तिकरण के बिना परिवार, समाज और देश का विकास नहीं हो सकता।

युवा वर्ग समाज की होती है रीढ़….चंद्राकर

जिला कोषाध्यक्ष बनने के बाद गैंदलाल चंद्राकर ने कहा कि युवा समाज की रीढ़ होती है। युवा समाज को नए शिखर पर ले जाते हैं। युवा देश का वर्तमान हैं, तो भूतकाल और भविष्य के सेतु भी हैं। युवा समाज के जीवन मूल्यों के प्रतीक हैं। युवा गहन ऊर्जा और उच्च महत्वाकांक्षाओं से भरे हुए होते हैं। उनकी आंखों में भविष्य के इंद्रधनुषी स्वप्न होते हैं। समाज को बेहतर बनाने में सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही होता है।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button