विविध

*कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे देवकर, खरीदी केंद्र और हाईस्कूल में निर्माणाधीन भवन को लेकर को दिए जरूरी दिशानिर्देश*

*देवकर:-* छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री व साजा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रविंद्र चौबे विगत शुक्रवार को नगर पंचायत देवकर के एकदिवसीय प्रवास के दौरान धान खरीदी केंद्र एवं नरसिंह प्रसाद अग्रवाल शासकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।जिसमें नगर स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल समीप पर तकरीबन 02 करोड रुपए की लागत से तैयार होने वाले नये हाईस्कूल भवन स्थल पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश देकर विकास कार्यों को गति देने की बात कही।मंत्री चौबे जी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अफसरों के साथ नगर स्थित नवीन उपार्जन केंद्र की खरीदी व्यवस्था का अवलोकन किया एवं निकटवर्ती हाईस्कूल में शिक्षक स्टॉफ एवं विद्यार्थियों से मिलकर पढ़ाई व्यवस्था का भी जायजा लिया।इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी साजा के अध्यक्ष संतोष वर्मा,अध्यक्ष प्रतिनिधि- बिहारी साहू, विधायक प्रतिनिधि-विनोद कुंजाम, वरिष्ठ कांग्रेसी- अमृत लाल गुप्ता, ईस्माइल बेग, बलदाऊ प्रसाद, राजेश शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष-राधेश्याम ढीमर, सतीश ढीमर, रोशन अग्रवाल, रामसिंह यादव, समलिया साहू एवं साजा के अनुविभागीय अधिकारी धनराज मरकाम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोमल ठाकुर, समिति प्रबन्धक-एस.के.रजक, हाईस्कूल प्राचार्य-आरपी श्रीवास के साथ-साथ बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों के साथ ही सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों उपस्थिति रहे।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button