*■तेलगा के पूर्व माध्यमिक स्कूल में मनाया बाल दिवस■*
*बेमेतरा/बेरला:-* ज़िले के बेरला विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम तेलगा स्थित पूर्व माध्यमिक शाला में विगत 14 नम्बर पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर भारी हर्षोल्लास के साथ बाल दिवस मनाया गया।इस अवसर पर स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम व आनंद बाल मेला का भी आयोजन किया गया। तेलगा के इस शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल के प्राचार्य, संकुल समन्वयक- किशोर सिन्हा जी ने विद्यार्थियों को पंडित नेहरू जी की जीवनी बताया व अच्छे रास्तो पर चलने के लिए प्रेरित किया व शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष-रामानंद निषाद ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए सम्बोधित किया। इस अवसर पर मिडिल स्कूल स्टॉप ममता टंडन, दिवाकर,धनेंद्र साहू , प्राथमिक शाला के शिवारे ,योगेंद्र साहू, राकेश साहू रमेश ठाकुर ललित देवांगन, पोषन निर्मलकर महामंत्री भाजयुमो भिंभौरी मण्डल, राजेंद्र यदु पंच,व समस्त ग्रामवासियों व शाला परिवार उपस्थित थे।