विविध

*बोरिया के ग्रामीणों का अपनी पुरातन परम्पराओ को जीवित रखना सराहनीय- योगेश तिवारी*

 

 

बेमेतरा:- विधानसभा के ग्राम बोरिया में लोककला क्षेत्र के इतिहास में 48 घंटो तक अविरल रंग महोत्सव आयोजित हुआ। इस अवसर पर गांव में मड़ई मेला भी आयोजित हुआ। इस आयोजन में प्रदेश भर से आए 3 हजार कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि के रूप में सर्व हिंदू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश तिवारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांव में इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन सराहनीय है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से आए कलाकारों ने अपनी कला की छठा बिखेरी है। इस तरह की परंपराओं को जीवित रखना जरूरी है। ताकि आज की युवा पीढ़ी को छत्तीसगढ़ की संस्कृति व परंपरा को जानने व समझने का मौका मिले। वही लोगो का अपने धर्म और संस्कृति के लिए झुकाव बढ़ता है और ईस कार्यक्रम में प्रमुख। कार्यक्रम संयोजक पद्मश्री डॉक्टर राधेश्याम बारले, कार्यक्रम प्रभारी बीरेंद्र कुमार टंडन, उपाध्यक्ष मुक्तरान कोशरे, सचिव आत्माराम बघेल, कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुर्रे जी, मंच संचालक भूपेंद्र चाणक्य, टुमन जांगड़े, भगवान दास टंडन, भोज बंजारे, आयोजक में रजनी आनंद यादव पूर्व सरपंच बोरिया, सावित्री देवी टंडन पूर्व सरपंच बोरिया, शांतु रावत पूर्व सरपंच बोरिया, सुरेन्द्र सिन्हा, हेमचंद देशलहरे, भंवरलाल टंडन, संतोष चौबे, दुकलहा सिन्हा, इंद्रकुमार सिन्हा, जागेश्वर सतनामी रचनाकार, झाडूराम धीवर, श्री बाबूलाल यादव, सदाराम टंडन, सिलनहार कोसरे, देवचरण टंडन, भुरू गायकवाड सहित ग्रामीणों की अधिक से अधिक संख्याओं में उपस्थित रहे।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button