*आज पचरीधाम में होगा पुस्तकों का विमोचन एवं भव्य कवि- सम्मेलन*
जांजगीर चांपा:- जिला जांजगीर चाम्पा के जनपद पंचायत अकलतरा अन्तर्गत ग्राम पचरी धाम के गुरु घासीदास मन्दिर मेला स्थल में 8 नवम्बर 2022 को सन्त शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा के पूजा-अर्चना पश्चात छत्तीसगढ़ कलमकार मंच के तत्वावधान में साहित्य वाचस्पति डाॅ. किशन टण्डन क्रान्ति की 2 पुस्तकों का विमोचन होगा इन पुस्तकों में “माँ” सम्पादकीय काव्य-संग्रह और “माटी के रंग” काव्य-संग्रह का विमोचन वरिष्ठ साहित्यकारों, राजमहन्तों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा। साझा संकलन में शामिल 51 साहित्यकारों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पंजीकृत राज्य स्तरीय समिति – छत्तीसगढ़ कलमकार मंच द्वारा “कलमकार वन्देमातरम सम्मान-2022” भी प्रदान किया जाएगा। तत्पश्चात कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से जाने माने कवि एवं साहित्यकार भाग लेंगे। इसमें रायपुर, बिलासपुर, बेमेतरा, रायगढ़, कोरबा, कांकेर, मुंगेली, जांजगीर इत्यादि जिले के साहित्यकार शामिल हैं। पचरीधाम एवं आस-पास के ग्रामवासियों से इस कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है।कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम पंचायत पचरी धाम के सरपंच मंजुलता पाटले, पंचगण दिलेश्वर धीवर, संजय कुर्रे, सुनीत भारद्वाज, श्रवण पाटले, राजमहन्त कीर्तन लाल भारद्वाज एवं विद्यालय परिवार के लोग निरन्तर जुटे हुए हैं। यह जानकारी मणीशंकर दिवाकर ‘गदगद’ साहित्यकार ने दी है।