विविध
*जिला स्तरीय जनचौपाल शिविर 24 नवम्बर को साजा में*
बेमेतरा:- जिले में जनसमस्याओं के समाधान हेतु कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने एक अदेश जारी कर जिला स्तरीय जनचौपाल शिविर का 16.नवम्बर. 2022 आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। जिला स्तरीय जनचौपाल शिविर का आयोजन 24 नवम्बर को तहसील साजा में, 30 नवम्बर को बेरला में, 07 दिसम्बर को बेमेतरा में एवं 09 दिसम्बर 2022 को नवागढ़ में होगा। शिविर में जिला स्तर के सभी अधिकारी एवं मैदानी स्तर के सभी अधिकारी/कर्मचारी प्रातः10 बजे से उपस्थित रहकर आम लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। शिविर में विशेष रुप से राजस्व से संबंधित मामले, राशन कार्ड, पेंशन से संबंधित मामले एवं शासन के अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं से संबंधित प्रकरणों के साथ-साथ गनरीय निकायों से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जायेगा।