विविध
*देवकर पुलिस चौकी क्षेत्र में पास्को एक्ट तहत किशोर बालक को न्यायिक रिमांड पर बाल सुधार गृह दुर्ग भेजा गया*
*देवकर:-* स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र में कल पास्को एक्ट का मामले का खुलासा हुआ। जिसमें चौकी क्षेत्र के एक किशोर बालक को चौकी इलाके के ही एक नाबालिक बालिका के साथ दैहिक शोषण के सम्बंध में गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमांड पर बाल सुधार गृह दुर्ग भेजा गया है। पुलिस चौकी में इस सम्बंध में बताया गया कि किशोर बालक उक्त पीड़ित नाबालिक लड़की से पूर्व से परिचित थी। वही शारीरिक शोषण होने के बाद नाबालिक लड़की की गतिविधि संदिग्ध होने पर परिजनों द्वारा गम्भीरता से पूछताछ किया गया जिसके बाद नाबालिक लड़की ने अपनी आपबीती बताई। ततपश्चात मामला चौकी में पीड़ित नाबालिक लड़की के परिजनों ने इस सम्बंध में एफआईआर दर्ज कराई। जिसके बाद किशोर बालक की गिरफ्तारी हुई।