विविध

*●◆मोहला पुलिस की कार्यवाही में ग्राम उरवाही 10 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ शराब कोचिया गिरफ्तार◆●*

 

 

रिपोर्टर-मुदस्सर मोहम्मद

*■मोहला-मानपुर-चौकी:-* पुलिस अधीक्षिका- रत्ना सिंह(भा.पु.से) के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक- विवेक शुक्ला, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी-अर्जुन कुर्रे के मार्ग दर्शन में थाना निरीक्षक कपिलदेव चंद्रा के कुशल नेतृत्व में लगातार थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर सतत निगरानी रखते हुए कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज गुरुवार को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम उरवाही में आरोपी अपने घर के परछी में अधिक मात्रा में कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु रखा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों को साथ में लेकर घटना स्थल पहुंचकर रेड कार्यवाही कर आरोपी सदाराम घावड़े पिता घनाराम घावड़े उम्र 56 साल साकिन उरवाही थाना मोहला जिला मोहला मानपुर अं0चौकी के कब्जे से दस लीटर क्षमता वाले सफेद मटमैला रंग के प्लास्टिक डिब्बा में लगभग 10 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 1000/- रूपये को समक्ष गवाहान के विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचेना में लिया गया। उक्त कायवाही में प्र0आर0 क्र0 247 पिंकेश गंजीर, आर0 क्र0 राकेश कुंजाम, आर0 क्र0 270 दिनेश मधुकर का विशेष योगदान रहा ।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button