विविध

*आज हायर सेकण्डरी की मुख्य परीक्षा शुरू और कल हाई स्कूल परीक्षा शुरू होगी*

 

*(दोनों परीक्षाओं में 23067 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे)*

 

बेमेतरा:- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी परीक्षा कल एक मार्च शुक्रवार और हाई स्कूल परीक्षा 2 मार्च शनिवार से प्रारंभ होने जा रही है। परीक्षा प्रातः 09.00 बजे से लेकर 12.15 बजे तक सम्पन्न होगी। इस वर्ष जिले में कुल 77 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। जिसमें 01 नये परीक्षा केन्द्र विकासखण्ड नवागढ़ में शा.उ.मा.वि.मगरघटा, विकासखण्ड-नवागढ़ को बनाया गया है। हायर सेकण्डरी और हाई स्कूल परीक्षा कुल 23067 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसमें 14158 विद्यार्थी हायर सेकण्डरी की परीक्षा में और 8909 परीक्षार्थी हाई स्कूल परीक्षा शामिल होंगे। सभी केन्द्राध्यक्षों को गोपनीय सामग्री का वितरण पूरी सुरक्षा के साथ आज शनिवार को समन्वय केन्द्र शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में किया गया। उक्त सामग्री सील बंद पेटियों में सम्पूर्ण पुलिस अभिरक्षा में बसों के माध्यम से संबंधित थानों में जमा करने रवाना की गई। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण हेतु ज़िला स्तरपर 10 उड़न दस्तों का गठन किया है। इसी प्रकार ज़िला शिक्षा की ओर से भी 4 उड़न दस्ता व निरीक्षण टीम गठित की गयी है। इस प्रकार कुल 14 उड़न दस्ता व निरीक्षण कर स्कूल एग्जाम 2024 हायर सेकेण्डरी एवं हाई स्कूल ग्रुप में तत्काल भेजेंगे। शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा 2024 के परीक्षा केन्द्राध्यक्षों को गोपनीय सामग्री का वितरण किया जा चुका है। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि सभी केन्द्राध्यक्षों को कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप व्यवस्थित रूप से सावधानी पूर्वक वितरित की जा चुकी है। किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए जिला एवं मण्डल स्तर पर निर्मित कंट्रोल रूम से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button