*●देवरबीजा में सहकारी बैंक कार्यालय के सामने कूड़े-कचरे एवं डम्प रेत से हितग्राही किसानों को हो रही परेशानी●*
*■बेमेतरा/देवरबीजा:-* ज़िला सहकारी केंद्रीय बैंक कार्यालय परिसर में इन दिनों गन्दगी एवं अव्यवस्था का नज़ारा देखने को मिल रहा है। जिसमे सरकारी ऑफिस के एक ओर रेत का स्टॉक डम्प है तो दूसरी ओर परिसर में गुटखा, तम्बाकू एवं पान सहित कूड़े-कचरे की गन्दगी बैंक शाखा प्रबन्धन की फजीहत करा रहा है। बताया जा रहा है कि यहां तीन सहकारी समितियों में पंजीबद्ध हज़ारो की संख्या में कृषक पहुंचते है, जहां पर परिसर के समीप गन्दगी एवं अव्यवस्थता देखकर विचलित भी होते है। जिस पर स्थानीय बैंक प्रशासक को सक्रिय एवं तत्पर होना काफी जरूरी है, लिहाजा बैंक के इर्द-गिर्द सफाई व स्वच्छता के वातावरण न होने पर आमलोगों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
बहरहाल ज़िला सहकारी केंद्रीय बैंक के देवरबीजा ब्रांच मैनेजर जीवन सिंह ठाकुर से पूछने पर द्वार समीप रेत की डम्पिंग को लेकर स्थानीय पंचायत प्रशासन दोषरोपण किया तो सामने की ओर गुटखा, तम्बाकू एवं पान की लाली गन्दगी के लिए बैंक कार्यालय में अपने कृषि सहकारिता की वित्तीय लेनदेन- कार्य के पहुंचने वाले किसानों पर गन्दगी फैलाने का आरोप लगाया।हालांकि बाद में उन्होंने सहकारी बैंक के कर्मचारी स्टॉफ से बोलकर गुटखा एवं कूड़े-कचरे की ढेर को साफ जरूर कराया। किन्तु उनकी इस निष्क्रिय एवं उदासीनता चर्चे का विषय बन गया।