विविध
*■बोरसी में करंट लगने से मवेशी की हुई मौत■*
*बेमेतरा/भिम्भौरी:-* भिम्भौरी तहसील इलाके के ग्राम बोरसी में कल स्थानीय निवासी मनोज यदु सोमवार को स्वयं अपनी मवेशियों को बोरसी व पिरदा के चारागाह जमीन पर विचरण करते लोहे के खम्भे से टकरा गयी। जिसके ऊपर से केबल तार ले जाया गया है जिससे कि करंट लगने से मवेशी की मौत हो गयी। इस दौरान झुंड मे और कई मवेशीयाँ थी जिसे मनोज यदु ने दूर हटाकर उनकी और अपनी जान बचा ली। मनोज यदु द्वारा बताया गया कि उसने कुछ ही दिन पहले वह मवेशी डेढ़ लाख मे खरीदी थी।मामले को लेकर मनोज यदु द्वारा कंडरका पुलिस चौकी मे एफआईआर दर्ज करायी गयी है