*चोरी किये सोने-चांदी के जेवरात व मोटर सायकल सहित आरोपी युवक बेमेतरा पुलिस के गिरफ्त में*
बेमेतरा:- प्रार्थी मोहित कुमार साहू पिता जोहन साहू उम्र 36 साल साकिन देवरी थाना बेरला जिला बेमेतरा ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके नाम पर बजाज डिस्कवर मो.सा. क्र. CG 07 AQ 0698 है जिसे वह हमेशा की तरह अपने घर के सामने दरवाजा के पास बाहर गली मे खडा करना, दिनांक 30जनवरी 2023 को भी अपने मोटर सायकल को दरवाजा के पास खडा किया था जो रात 10 बजे तक खडा था, दिनांक 31जनवरी 2023 के सुबह रात्रि करीब 03 बजे उठा तो देखा मेरा मो. सा. बजाज डिस्कवर क्र. CG 07 AQ 0698 नही था किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे बजाज डिस्कवर मो.सा. क्र. CG 07 AQ 0698 जिसका इंजन नं. PAZWDJ66946 एवं चेचिस नं. MD2A57AZDWJ13323 कीमती करीब 20,000 रू. को चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर थाना बेरला में अपराध क्रमांक 51/2023 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार दिनांक 02फरवरी 2023 को प्रार्थीया दुर्गेश्वरी साहू पिता धन्नु लाल साहू उम्र 25 साल साकिन देवरी थाना बेरला जिला बेमेतरा ने थाना हाजिर आकर रिर्पोट दर्ज करया कि ग्राम देवरी में अपने मामा संतराम साहू के घर जन्म से रहती हूं, वर्तमान में रायपुर में रहकर डी. फर्मेसी की पढाई कर रही हूं, ग्राम देवरी मे अपने कमरा के अंदर एक पेटी रखी हूं जिसके अंदर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रकम रखती हूं, जिसमें ताला लगाकर दो चाबी अपने पास रखी थी तथा एक चाबी घर में कहीं गुम गया है, दिनांक 19 दिसंबर 2022 को पेटी में ताला लगाकर ग्राम देवरी से पढाई हेतु रायपुर चली गयी थी, दिनांक 31जनवरी 2023 को अपनी मामी की बरसी कार्यक्रम में ग्राम देवरी पहुंची थी, दिनांक 01फरवरी 2023 को सुबह करीबन 11/00 बजे अपने कमरा में रखे टीन के पेटी का ताला खोलकर अंदर देखी तो मेरे पेटी के अंदर रखे एक जोड़ी सोने का बाला वजनी 2.63 ग्राम कीमती करीबन 5,200/रूपये, 2. एक जोड़ी चांदी का लच्छा वजनी करीबन 69 ग्राम कीमती करीबन 3000/रूपये, 3. एक जोड़ी चांदी का पायल वजनी करीबन 46 ग्राम, कीमती करीबन 1500/रूपये, कुल कीमती 9700/रूपये एवं नगदी रकम 800/रूपये जुमला कीमती 10,500/रूपये नहीं था, तब उक्त घटना के बारे में अपने मामा संतराम साहू को बतायी और उक्त सभी जेवर एवं नगदी रकम की घर एवं आसपास पता तलाश किये कहीं पता नहीं चला, कोई अज्ञात व्यक्ति दिनांक 19 दिसंबर 2022 से 01फरवरी 2023 के मध्य सम्भवत: रात्रि के समय मेरे कमरा का दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश कर पेटी में लगे ताला को चाबी से खोलकर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना बेरला में अपराध क्रमांक 54/2023 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था विवेचना के दौरान दिनांक 02 फरवरी 2023 को ग्राम दशरंगपुर मेनरोड जिला कबीरधाम में एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में मोटर सायकल व सोना-चांदी के आभुषण के साथ मिला जिनसे नाम पता पुछने पर अपना नाम रवेन्द्र कुमार साहू पिता संतुराम साहू ऊर्फ सत्तु साहू उम्र 33 साल साकिन देवरी थाना बेरला जिला बेमेतरा का रहने वाला बताने पर से उक्त घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार किया। उक्त आरोपी के कब्जे से चोरी की मशरुका एक जोड़ी सोने का बाला वजनी 2.63 ग्राम, एक जोड़ी चांदी का लच्छा वजनी करीबन 69 ग्राम, एक जोड़ी चांदी का पायल वजनी करीबन 46 ग्राम, कुल कीमती 9,700/-रूपये एवं नगदी रकम 800/रूपये जुमला कीमती 10,500/रूपये एवं बजाज डिस्कवर मो.सा. क्र. CG 07 AQ 0698 कीमती करीबन 20,000/- रूपये, जुमला कीमती करीबन 30,500/- रूपये बरामद किया गया। आरोपी – रवेन्द्र कुमार साहू पिता संतुराम साहू ऊर्फ सत्तु साहू उम्र 33 साल साकिन देवरी थाना बेरला जिला बेमेतरा को दिनांक 02 फरवरी2023 को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 03 फरवरी 2023 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी बेरला एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।