विविध

*कलेक्टर की अध्यक्षता में गोधन न्याय योजना की समीक्षा बैठक संपन्न कलेक्टर ने गोठान में कन्वर्जेंस रेट बढ़ाने हेतु नोडल अधिकारी को दिए निर्देश*

*(गौठानो में नियमित रूप से गोबर खरीदी करने एवं खाद निर्माण में प्रगति लाने के दिए निर्देश)*

 

बेमेतरा:- कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने आज सवेरे जिला पंचायत बेमेतरा सभागार में जिले के सभी जनपद सीईओ और मनरेगा के संबंधित नोडल अधिकारियो की बैठक लेकर गोधन न्याय योजना के तहत जिले में गोबर खरीदी, वर्मी खाद निर्माण और उसके विक्रय की समीक्षा ली द्य समीक्षा में गोबर खरीदी व वर्मी खाद निर्माण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा लीना मण्डावी, उप संचालक कृषि, सभी जनपद पंचायत सीईओ, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर ने सभी जनपद पंचायतों, नगर पंचायतों में अब तक की गई गोबर-खरीदी की गौठानवार समीक्षा करते हुए सभी सक्रिय गौठानों में गोबर खरीदी और कम्पोस्ट निर्माण के साथ-साथ विक्रय पर भी फोकस करने के निर्देश सभी नोडल अधिकारियों को दिए और कहा की जिले के गौठानों में कन्वर्जेंस दर कम हैं, पहले कन्वर्जेंस दर संतुलित थी लेकिन अभी इसमें कमी आयी हैं इसके लिए आनुपातिक रूप से वृद्धि करने के निर्देश दिए। गौठान में गोबर खरीदी के साथ-साथ वर्मी खाद निर्माण में तेजी लायें, साथ ही गौठानों में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने को कहा। कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ और जनपद सीईओ एवं नोडल अधिकारी को जिले के सभी गौठानों में काम करने वाले समूह को और सशक्त बनाने के लिए शीघ्रता से कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए है। उन्होंने गौठानों में उपलब्ध संसाधनों की विकासखण्डवार समीक्षा करते हुए गौठान समिति, पंचायत सचिव तथा कृषि एवं संबद्ध विभागों से परस्पर समन्वय स्थापित कर कमियों को दूर करने और सभी सक्रिय गौठानों में औसतन लक्ष्य लेकर प्रतिदिन के मान से गोबर खरीदी करने के निर्देश दिए। जिलाधीश ने कहा कि यह योजना प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना है इसका प्राथमिकता के साथ क्रियान्वयन करें, ताकि गोठानों में गोबर खरीदी से पशुपालकों व किसानों की आय में वृद्धि हों। इसके लिए गोठानों में गोबर खरीदी में तेजी लायें व क्रियान्वयन में पारदर्शिता बरतें।

कलेक्टर ने जिले के सभी सक्रिय गोठानों में प्रतिदिन गोबर खरीदी शुरू करने और पोर्टल में रोजाना एंट्री करने के निर्देश दिए। साथ ही त्रुटिपूर्ण एंट्री के सुधार के लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए उप संचालक कृषि को निर्देशित किया। कलेक्टर ने किसानों से पैरादान कराने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने और किसानों द्वारा किसी भी हाल में खेतों में पराली नहीं जलाने के लिए लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश कृषि विभाग को दिए। बैठक में उप संचालक कृषि ने बताया कि वर्तमान में कुल 314 सक्रिय गौठान हैं जिनमें ग्रामीण में 303 एवं शहरी क्षेत्र में 11 गोठान स्थित हैं। गोधन न्याय योजना के तहत जिले में कुल 2.59 क्विंटल गोबर की खरीदी की जा चुकी हैं जिसमे 73232 क्विंटल कम्पोस्ट बनकर तैयार हो गई है और जिले में 55527 क्विंटल कम्पोस्ट का विक्रय किया जा चूका है। जिलाधीश ने बैठक में जिले में निर्माण हो रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपूर्ण आवासों व 2018-19 में अप्रारंभ एवं निर्माणाधीन आवासों की समीक्षा की।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button