विविध

*ज्ञानोदय के 3 छात्रों का नवोदय में चयन*

देवकर– ज्ञानोदय विद्या निकेतन देवरबीजा के 3 छात्रों का नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं के लिए चयन हुआ है। विगत 10 वर्षों से प्रतिवर्ष इस विद्यालय के छात्रों का नवोदय विद्यालय में चयन हो रहा है। इस वर्ष नवोदय विद्यालय में चयनित होने वाले छात्रों में देवरबीजा से योगिता साहू पिता कोदू राम साहू, पदमपुरा से उपासना वर्मा पिता तुलेंद्र वर्मा, गडुवा से अमित ठाकुर पिता मुकेश ठाकुर है। विद्यालय के संचालक रोमेन्द्र सिंह अपने निवास स्थान देवकर में नगर सहित आस-पास के गांव के छात्रों को निशुल्क नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी अपने कोचिंग के माध्यम से कराते हैं। उनके विद्यालय एवं कोचिंग से अब तक कुल 47 छात्रों का नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है, जिनमें से कुछ छात्र नवोदय विद्यालय से 12वी की परीक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण कर यूपीएससी, नीट एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। चयनित विद्यार्थी, उनके परिजन एवं विद्यालय परिवार में हर्ष का वातावरण है। विद्यालय के संचालक रोमेन्द्र सिंह एवं शिक्षक प्रेमलता मंडावी मंजू घृतलहरे विनीता राजपूत शारदा टंडन देव कुमारी साहू नीरा निर्मलकर सती वर्मा शकुंतला अंजली संगीता साहू ईश्वरी साहू एवं येसु दास मानिकपुरी ने छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button