विविध

*■रक्तदान दिवस पर देवकर के एहशान शेख ने ब्लड डोनेट कर पेश की मानवता की मिसाल■*

*●{क्षेत्र में लगातार रक्तदान के प्रति जागरुक कर युवाओं के लिए बने प्रेरणादायक}●*

*देवकर:-* विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर ज़िला मुख्यालय बेमेतरा में आयोजित रक्तदान शिविर में नगर देवकर के रक्तवीर एहशान शेख ने ब्लड डोनेट कर आम लोगों को ब्लड डोनेशन के प्रति जागरूक किया।इस दौरान एहशान शेख को विशाल रक्तदान शिविर की ओर से सम्मानित किया गया। गौरतलब हो कि ज़िला के साजा ब्लॉक अंतर्गत नगर देवकर निवासी के एहशान शेख विगत कई वर्षों से लगातार रक्तदान कर आम लोगों को जागरूक व प्रेरित कर रहे है इसी कड़ी में अबतक उनके द्वारा 22 बार विभिन्न शिविरों एवं जरूरतमंदों को रक्तदान कर चुका है और वही लगभग अन्य लोगों के अपने माध्यम से 121 यूनिट ब्लड डोमेशन भी करा चुके है। क्षेत्र में लगातार उनके मानवता व समाजसेवा कर प्रेरणास्रोत एहशान शेख के इस अद्भुत योगदान पर नगरवासियों एवं अन्य दर्जनों संस्थाओं द्वारा कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है। बेमेतरा के ज़िला अस्पताल में आयोजित इस विशाल रक्तदान शिविर में उनके साथ विभिन्न चिकित्सकों के अलावा बेमेतरा शहर की समाजसेविका-नीतू कोठारी, ताराचन्द माहेश्वरी, देवरबीजा के प्रेम देवांगन, परपोड़ी की वर्षा गौतम

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button