विविध
*■सफर-ए-उमरा के लिए रवाना हुए देवकर के ईसराइल व नूरजहाँ■*
*देवकर:-* नगर पंचायत देवकर के नूरानी चौक निवासी इसराईल मोहम्मद और उनकी पत्नी नूरजहाँ विगत दिनों सऊदी अरब स्थित मक्का और मदीना में उमराह पूरा करने के लिए निकली। जिसमे परिवारजनों एवं नगर मुस्लिम समाज की ओर उमराह के लिए मुबारकबाद देते हुए शानदार विदाई दी गयी।ततपश्चात परिजनों द्वारा देवकर से निजी वाहन की सुविधा में नागपुर(महाराष्ट्र) में हवाई जहाज तक रवानगी कराई गई। गौरतलब हो कि नगर मुस्लिम समाज से इस बार सिर्फ दो लोग ही ईद-उल-अजहा के पाक अवसर पर मक्का-मदीना में उमराह कर जियारत करने निकले है वही इससे पूर्व में नगर में करीबन 4 हाजी हज पूरा कर चुके है। वही छत्तीसगढ़ राज्य से इस बार 326 हजयात्री उमरा एवं हज के लिए रवाना हुए है, जो जत्थे में शामिल होकर हज की प्रक्रिया पूरी करेंगे।