विविध

*■सहसपुर में निकासी व्यवस्था के बन्द होने सड़कों पर बरसात के पानी का जमाव बना राहगीरों के लिए बड़ी मुसीबत■*

*देवकर:-* नगर समीपस्थ एवं साजा जनपद क्षेत्र के ग्राम सहसपुर के भाठापारा इलाके में इन दिनों बरसात का पानी का जमाव सड़क पर हो रहा है। जिससे बस्ती के रहवासी एवं राहगीर परेशान है। आलम यह है, कि क्षेत्र में अधिक वर्षा होने पर बरसात का पानी आसपास के इलाके के घरों को अपने डुबान दायरे में लेकर नुकसान पहुंचा रहा है। लिहाजा इस मूलभूत परेशानी से हताश गोकर ग्रामीण इसके उचित समाधान के लिए देवकर तहसील कार्यालय का रुख कर चुके है। जिसके बावजूद अभीतक गाँव की समस्या के निदान पर फिलहाल कोई पहल नही हो पाई है। बताया जा रहा है कि गांव के इस बस्ती में ऐसी बदहाल स्थिति का मूल कारण गाँव मे ठप्प निकासी व्यवस्था को माना जा रहा है, जिसमे नाली के अगले मुहाने को गाँव के ही व्यक्ति द्वारा निजी जमीन बताकर बन्द कर दिया गया है, जिसके कारण पंचायत प्रशासन का भी इस समस्या के निपटारे पर जोर नही चल पा रहा है। लिहाजा बरसात के सीजन में बारिश का पानी सड़को पर गड्ढ़ा बनाकर जमा होने लगता है, जिसके फलस्वरूप गाँव के भाठापारा चौक पर स्थित सड़क कीचड़ एवं घरो से निकले गंदे पानी से सरोबार होने के कारण आवागमन को प्रभावित कर रही है। जिसके कारण ग्रामजन रोजाना पानी से भरे सडकसे होकर गुजरने को लालायित है। जबकि शासन-प्रशासन द्वारा गाँवो में बरसात के पूर्व सड़क, नाली-निकासी, शौचालय एवं बिजली सरीखे मूल सुविधाओं के लिए सख्त दिशानिर्देश लागू है। किन्तु आज भी कई गांवों में आज भी शासन-प्रशासन की जवाबदेही एवं क्रियाशीलता को सवालों के घेरे में है।फिलहाल ग्रामीणों द्वारा इस सम्बंध में शासन- प्रशासन से गुहार लगाई गई है कि त्वरित ही इस समस्या का समाधान किया जाए ताकि आवागमन सरल एवं सुविधाजनक हो। इस सम्बंध में ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि उक्त नाली के अगले सिरे को निजी जमीन बताकर ग्रामीण द्वारा ही निकासी व्यवस्था कक रोक दी गयी है,लिहाजा निकासी व्यवस्था बाधित हो रही है।फिलहाल ग्रामजनों के सहयोग से जल्द उचित व्यवस्था कराने की कोशिश की जाएगी। वही इस सम्बंध में तहसील कार्यालय में आवेदन देने पर देवकर तहसीलदार विनोद बंजारे ने जल्द ही स्थिति का जायजा लेने की बात कही।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button