*लिमाही व कर्मा चौंक बेरला में दो साल में ही अलग-अलग जगहों पर टूटा डिवाइडर*
*रायपुर और बेमेतरा रोड की ओर डिवाइडर क्षतिग्रस्त*
बेरला:- ब्लॉक मुख्यालय बेरला में बनी डिवाइडर अलग-अलग जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गए है। जो बड़ी दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे है। लिहाजा बेरला ब्लॉक अपने आप में एक शहर के साथ नगरीय निकाय है। जहां से एक तरफ रायपुर और दूसरी तरफ बेमेतरा रोड की ओर डिवाइडर युक्त दो लाइन सड़क का निर्माण हुआ है। उक्त लोगों को आने-जाने में कोई प्रकार की समस्या न हो। आपको बता दें कि बेरला मुख्यालय के लिमाही चौंक पर अज्ञात वाहन द्वारा इन डिवाइडर को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। लगभग 15 से 20 फिट तक टूट जाने के बाद भी मरम्मत के नाम नहीं ले रहे है। वही कर्मा चौंक बेरला में यही स्थिति बनी हुई है। जिससे लोग बेधड़क आवागमन कर रहे है। रायपुर से बेमेतरा की ओर जाने वाले मार्ग बेरला में डिवाइडर युक्त सड़क बने हुए है। जहां पर कई स्थानों पर डिवाइडर की अमानक आने जाने व टूटे हुए है। यह स्थिति लोक निर्माण विभाग के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर दी गयी है। जिसकी वजह से यह हादसों को न्योता दे रहा है। इसके बावजूद अधिकारी मौन बने रहे है।
*जेब्रा ब्रेकर की मांग*
दोपहिया व चार पहिया वाहन इसके बीच से निकाले जा रहे हैं। जिससे दूसरी तरफ से आ रहे तेज रफ्तार वाहन टकरा जाते हैं और लोग घायल हो जाते हैं। वही तेज गति से वहां चलने पर दुर्घटना तेज हो रही है। लिहाजा बेमेतरा जिला में कई सड़क हादसे हो चुके है। जिनके कारण कई जाने भी दशकों में चली गयी है। लोगों का मांग है कि जेब्रा ब्रेकर होने पर लोग जरूर रुकते है। अपनी गाड़ियों की रफ्तार नियंत्रण करते है। जिससे हादसे होने की कम संभावना होती है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग बेमेतरा कार्यपालन अभियंता निर्मल सिंह ठाकुर एवं एसडीओ भावेश कुमार सिंह को दुरभाषा के माध्यम संपर्क करने पर कोई जवाब नहीं मिला।