विविध
*बेमेतरा नगर क्षेत्र में निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रुपए स्वीकृत*
बेमेतरा:- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत बेमेतरा नगर के विकास कार्यों के लिए 5 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृत प्रदान की गई है। उप मुख्यमंत्री माननीय टी. एस. सिंहदेव की अनुशंसा पर कलेक्टर एल्मा ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत उक्त स्वीकृति दी है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय बेमेतरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड एवं विधानसभा बेमेतरा नगर में बार रूम एवं अन्य कार्य के निर्माण के लिए 5 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इन निर्माण कार्यों के लिए क्रियान्वयन एजेंसी विधायक निधि विकास योजनांतर्गत से निष्पादित कार्य के बारे में स्थानीय जनता को अवगत कराने के लिए विधायक के नाम सहित विधायक निधि विकास योजनांतर्गत कार्य लिखित सूचना पटल कांक्रीट बोर्ड एवं स्पष्ट रूप से कार्य स्थल पर लगाया जावे।