विविध
*शासकीय प्राथमिक शाला डीहपारा बासीन संकुल मोहगांव में बसंत पंचमी के अवसर में सरस्वती पूजन एवं मातृ पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
देवकर:-शासकीय प्राथमिक शाला डीहपारा बासीन संकुल मोहगांव साजा मे बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन एवं मातृ पितृ दिवस का आयोजन किया गया सर्वप्रथम माँ सरस्वती के प्रतिमा मे फूल ग़ुलाल से पूजन किया गया। तत्पश्चात गोपी चरण साहू प्रधान पाठक ने बच्चों को ऋतू परिवर्तन तथा बसंत ऋतू पर जानकारी दिया बच्चों ने उपस्थित माता पिता का पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया पालकों ने भी बच्चों अच्छे नागरिक बनने का आशीर्वाद दिया।उपस्थित पलकों ने प्रेरणादायक कहानी सुनाया बच्चों ने खूब आनंद लिया इस अवसर मे smc सदस्य पालक सहित पुन्नी लाल ठाकुर रेखा बाई जामुन ठाकुर सीमा रानी देवांगन आदि उपस्थित रहे