*राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वरोजगार मेला का आयोजन*
बेमेतरा:- जिले के शासकीय पॉलीटेक्निक बेरला विकासखण्ड में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा जिला व्यापार एवम उद्योग केंद्र बेमेतरा की मदद से स्वरोजगार मेला का आयोजन किया गया।
आज दिनांक 25.नवम्बर.2022 कार्यक्रम में कपिल कुशवाहा सहायक निदेशक, उद्योग जिला व्यापार एवम उद्योग केंद्र बेमेतरा द्वारा प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के संबंध जानकारी की साझा की गई।
युवाओं को स्वरोजगार हेतू प्रेरित किया तथा स्वयं का बिजनेस स्टार्टअप खोलने हेतू युवाओं को प्रेरित किया।
उक्त कार्यक्रम में कपिल कुशवाहा सहायक निदेशक, उद्योग जिला व्यापार एवम उद्योग केंद्र बेमेतरा, संस्था के प्राचार्य डॉ.रमन मेहर, डॉ. टीवी दीक्षित, अतुल सिंह राजपूत, छत्रपाल डेडसेना, अधिकारी कर्मचारी विधार्थी गन उपस्थित रहे व समस्त संस्था परिवार उपरोक्त कार्यक्रम से लाभानवित हुआ।