विविध

*राज्य में खाद की कमी के लिए केंद्र सरकार असल जिम्मेदार- कृष्णा राठी*

*बेमेतरा/साजा:-* सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष कृष्णा राठी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में लगातार 2 वर्ष से रासायनिक खाद की कमी का संकट बना हुआ है राज्य सरकार द्वारा शून्य प्रतिशत ब्याज पर राज्य के किसानों को रवि तथा खरीफ फसल एवं अन्य नगद फसलों के लिए खाद बीज नगद ऋण उपलब्ध कराया जाता है। जिससे किसान वर्ग को कृषि कार्य मे अपेक्षित सुविधा और सफलता मिलती है परंतु विगत 2 वर्ष से राज्य के मांग अनुसार रासायनिक खाद का भंडारण केंद्र सरकार द्वारा सुनिश्चित नही किये जाने से किसानों को खाद के लिए भटकना ओर बाजार से ऊंचे दाम पर खाद लेना पड़ रहा है वर्तमान में रवि सीजन प्रारम्भ हो गया है किसानों को गेहूं चने की खेतो में बोनी करनी है परंतु सहकारी समितियों में खाद की निरन्तर कमी बनी हुई है राज्य को रासायनिक खाद का मात्रा भंडारण केंद्र सरकार करती है जिसमे केंद्र को नरेंद्र मोदी सरकार जानबूझकर छत्तीसगढ़ को खाद भंडारण नही दे रही केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों को परेशान करने में लगी है और राज्य के किसान हितेषी भूपेश बघेल सरकार को बेवजह बदनाम करने की यह भाजपा के लोगो की साजिश है प्रदेश में खाद की कमी को लेकर भाजपा नेता राज्य सरकार पर अनर्गल आरोप लगा किसानों के हितैषी होने का ढोंग कर रहे खाद कमी को लेकर भाजपा विधवा विलाप कर रही भाजपा नेताओं को खाद संकट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करने की जरूरत है ताकि छत्तीसगढ़ को आवश्यकता अनुसार खाद प्रदान किया जाए।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button