विविध

*राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ में सिलघट निवासी एवं बेरला उपसमिति के अरविंद सिंह ठाकुर बने साहित्य एवं सांस्कृतिक परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष*

*बेमेतरा/बेरला:-* राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादाह पं.क्र.1282 के केंद्रीय पदाधिकारियों के द्वारा प्रस्तावित एवं महासभा के अध्यक्ष बजरंग सिंह बैस के स्वीकृति अनुसार महासभा के अधीन एतद साहित्य एवम सांस्कृतिक परिषद की घोषणा किया गया।जिसमें ग्राम सिलघट से बेरला उपसमिति के अरविंद सिंह ठाकुर को साहित्य एवम सांस्कृतिक परिषद में प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया। अरविंद सिंह ठाकुर ने केंद्रीय अध्यक्ष सहित महासभा के समस्त पदाधिकारी व बेरला उपसमिति के अध्यक्ष संतोष सिंह चंदेल व पदाधिकारी का आभार जताया व जिस चीज की जिम्मेदारी मिली है उसे बखूबी डंग से निभाने का प्रयास सदैव करता रहूंगा यह आश्वासन महासभा को दिया उन्होंने आगे बताया कि सामाजिक गतिविधियों को सुचारु रूप से चलाने व पारदर्शिता लाने महासभा के अधीनस्थ अलग अलग विभिन्न परिषद व समितियों का गठन कर पदाधिकारी व सदस्य मनोयन कर उनको जिम्मेदारी दी गई।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button