विविध

*◆देवकर संपदा के सहसपुर में 13 छात्रों को शासकीय योजनान्तर्गत साइकिल वितरण किया गया◆*

*देवकर:-* तहसील देवकर के निकटवर्ती ग्राम पंचायत सहसपुर के हाई सेकेंडरी स्कूल सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहसपुर में शासन की सरस्वती साईकिल वितरण योजना अंतर्गत स्कूल में अध्ययनरत 13 छात्राओं को आज साइकिल प्रदान किया गया। जिसमे हरवर्ष की भांति हाई स्कूल की सभी पात्र बीपीएल कार्डधारी परिवार की छात्राओं को स्कूल स्टॉफ की उपस्थिति में साइकिल दिया गया। इस अवसर पर शाला समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास,सरपंच प्रतिनिधि उपेंद्र हंसा और हाई स्कूल के प्राचार्य.- यतेंद्रपाल सिंह,अहिल्या बाई ठाकुर,रमाशंकर सिंह केसरिया, आशीष राजपूत एवम स्कूल के सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button