*प्राथमिक व माध्यमिक शाला मनियारी में माता उन्मुखीकरण की दी जानकारी*
बेरला/कोदवा:- विकासखण्ड बेरला के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला मनियारी के संयुक्त तत्वाधान में माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम में उपस्थित माताओं शाला प्रमुख और शिक्षकों को अपने बच्चों के प्रति पढ़ाई एवं नियमित उपस्थिति हेतु जागरूक किया गया। इसके साथ ही अपने आस-पास के बच्चों को नियमित स्कूल जाने व उपस्थिति हेतु प्रयास करने की प्रोत्साहित किया गया।माताओं को बच्चों के शैक्षिक स्थिति, पठन-पाठन में सहयोग, अंगना में शिक्षा की जानकारी दी गई। बैठक में माताओं और शिक्षकों के आपसी सहयोग से बच्चों के सर्वांगीण शिक्षा विकास हेतु तत्पर रहने आपसी सहमति जताई गई। कार्यक्रम में माताओ की सहभागिता सराहनीय रही। कार्यक्रम मे 32 माताएं उपस्थित रहे। इस दौरान माताओं का खुर्सी दौड़ का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत मनियारी सरपंच श्यामू साहू, उपसरपंच सोहन साहू के साथ ग्रामीण माताओं की उपस्थिति रहे।