विविध
*देवकर तहसील में हुआ निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन*
देवकर:- स्थानीय धमधा नगर के श्रेया हॉस्पिटल एवं डायग्नोस्टिक सेंटर के तत्वधान में तहसील व नगर पंचायत देवकर में निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर के माध्यम से लोगों के स्वास्थ संबंधी बचाव व सुझाव बताए गए। वहीं 450से मरीजों ने अपना प्राथमिक उपचार करवा कर लाभ भी लिया।इस मौके पर सेवा विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.तिलेश खुसरे, डॉ.संगीत पात्रे,डॉ. सिद्धार्थ बनर्जी,डॉ.सौरभ चंद्राकर,डॉ. बीएस कांबले,डॉ.शेखर ताम्रकार ने सेवा कार्य किया।