*ग्राम देवरी मे 38.65 लाख के विभिन्न विकाश कार्यों का हुआ लोकार्पण, विधायक दीपेश साहू हुए शामिल*
बेमेतरा :- बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवरी मे विभिन्न विकाश कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम रखा गया था जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल कार्यक्रम की अध्यक्ष बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने किया l कार्यक्रम की शुरुवात छत्तीसगढ़ महतारी की छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कार किया गया l तत्पश्चात 38.65 लाख के विकाश कार्यों का लोकार्पण किया l जिसमे आंगनबाडी भवन केन्द्र क्र.03 लागंत् राशि 6.45 लाख रू.,संतराम निषाद के घर से तेजराम साहू घर की ओर सी.सी. रोड निर्माण लागत राशि 2.00 लाख रू.,खाल्हे देवरी मे मुख्य तालाब के पास नाली निर्माण लागत राशि 2.00 लाख रु.,रामनाथ साहू के बाड़ी से कबीर कुटी तक नाली निर्माण लागत राशि 2.50 लाख रू.,मुख्यमार्ग गौढान से संतोष यादव के घर तक सी सी रोड निर्माण लागत राशि 2.60 लाख रु,गरीबा साहू के घर से छगन लाल सिवारे के घर तक सी.सी. रोड निर्माण लागत राशि 2.60 लाख रु.कबीर कुटी में सामुदायिक मंच निर्माण लागत राशि 2.50 लाख रू.जहूर खान के घर से लच्छी साहू के झार तक सी. सी. रोड निर्माण लागत राशि 1.50 लाख रू.,सामुदायिक भवन निर्माण, लागत राशि 6.50 लाख रु. ,कम्युनिटी सेंटर के पास मंगलवार नया बाजार चौक का जैसे कुल 38लाख 65 हजार के विकाश कार्यों का किया गया लोकार्पण ll कार्यक्रम मे आंगनबाड़ी और स्कूली बच्चों के लिए खेल सामग्री एवं समस्त ग्रामवासियो को गंदगी से मुक्ति दिलाने के लिए डास्टबिन का भी वितरण किया गया l इस दौरान विधायक दीपेश साहू ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधानसभा और लोकसभा चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाने के लिए सर्वप्रथम ग्राम वासियों का आभार धन्यवाद प्रकट किया l कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की आप सभी लोगो ने आशीर्वाद देकर मुझे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि विधायक के रूप मे चुने है तों अब आगे मेरी जिम्मेदारी है आप लोगो की पांच साल सेवा करना l आप लोग जैसे विकाश चाहेंगे हम सब मिलकर गांव क्षेत्र और पुरे विधानसभा का हर गांव गली मोहल्ला मे विकाश करेंगे l
कार्यक्रम मे प्रीतम चंदेल जनपद अध्यक्ष, नरेंद्र वर्मा भाजपा महामंत्री, पुष्पा टेंकेश साहू जिला पंचायत सभापति, बलराम साहू अधिवक्ता, भारती साहू सरपंच देवरी, बलराम पटेल मण्डल अध्यक्ष, यामिनी सुरेश वैष्णव जनपद उपाध्यक्ष, अमृत लाल महेशवरी, पेखन साहू, विकाश तम्बोली, लीलाराम साहू ,सुरेश वैष्णव, हरिराम साहू, विष्णु साहू, महेश साहू, राजकुमार साहू, संतराम साहू, दुर्गा साहू, विमल कुमार साहू, कृष्णा साहू, चंद्र प्रकाश साहू सहित समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता मितानिन बहने उपस्थित रही l