*धान का समर्थन मूल्य में वृद्धि पर राकेश पान्डेय ने जताया मोदी सरकार का आभार*
देवकर— धान का समर्थन मूल्य में वृद्धि पर राकेश पान्डेय ने जताया मोदी सरकार का आभार .छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का90 फीसदी राशी केंद्र का राकेश.समर्थन मूल्य वृद्धि से किसान होंगे खुशहाल .गांव ,गरीब किसान हित में काम कर रहा मोदी सरकार.भारतीय जनता पार्टी साजा विधानसभा मीडिया विभाग सहप्रभारी राकेश पान्डेय ने कहा.केंद्र की मोदी सरकार द्वारा धान के समर्थन मूल्य में 143 ,रूपये की बढ़ोतरी कर 2183, किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए इस निर्णय का स्वागत किया उन्होंने मोदी सरकार को किसान हितैषी सरकार बताते हुए कहा कि सरकार ने अपने 9वर्षों के कार्यकाल में सभी वर्गों के लिए कार्य किया हैं।जिसमें केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत प्रत्येक किसानों को प्रतिवर्ष 6हजार रुपये का सम्मान निधि ,स्वच्छ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान उज्जवल योजना के तहत मुक्त गैस चूल्हा जैसी सुविधाएं दी हैं।पान्डेय ने कहा कि कैंबिनेट ने 2023-24 के लिए उडद दाल की एम एसपी को 350 रूपये प्रति किं्वटल बढ़ाकर 69,50 रुपये प्रति किं्वटल ,मक्के की एम एसपी को 128 रूपये प्रति और धान की एम एसपी 143 रूपये प्रति किंवटल बढाकर 2183 रूपये करने की मंजूरी दी है।यह केंद्र की संवेदनशील मोदी सरकार की जनहितैषी निणर्य है।इससे पूरा देश सहित छत्तीसगढ़ के किसानों को लाभ मिलेगा।राकेश ने कहा कि धान खरीदी का जश्न मनाने का अवसर देने के लिए काग्रेंस को मोदी सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करना चाहिए।क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की किसान हितैषी नीति के कारण छत्तीसगढ़ के किसानों की धान का सारा चावल केंद्र सरकार खरीद रही है।और पूरे खर्च का भुगतान कर रही है।