विविध

*जिला/जनपद/ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण के लिए हुई कार्यशाला*

बेमेतरा:- छ.ग. शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिला/जनपद/ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण के लिए 14 नवम्बर 2022 को दिशा निर्देश एवं प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत संसाधन केन्द्र बेमेतरा में किया गया। प्रशिक्षण में विभिन्न विभागों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में पंचायती राज संस्थानों के सतत् विकास के 17 लक्ष्यों पर आधारित 9 थीम पर प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न बिन्दुओं पर ऑनलाईन एन्ट्री सहित सभी महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी संबंधितों को दी गई।

कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को जिला पंचायत संसाधन केन्द्र बेमेतरा के प्राचार्य एवं डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के ने जिला/जनपद/ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण के दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए प्रतिभागियों से कहा गया कि वह अपने विभाग के अंतर्गत होने वाले सभी कार्यों की व्यवस्थित डॉक्यूमेंटेशन करें तथा उल्लेखनीय कार्यों को जिला/जनपद/ग्राम पंचायत विकास योजना के लिए चिन्हाकिंत करते हुए ऑनलाईन एंट्री में आवश्यकतानुसार इसका इंद्राज करें। पंचायत स्तर पर सतत् विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में एक व्यवस्थित कार्ययोजना के क्रियान्वयन, मॉनिटरिंग और जवाबदेही की आवश्यकता है। इसका मुख्य उद्देश्य पंचायत विभाग के विकास हेतु आवश्यक कार्यों का निर्माण कर उनका ऑनलाईन इन्द्राज करना है। जिला/जनपद/ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण के लिए 9 थीम निर्धारित हैं जिनमें गरीबी मुक्त बेहतर आजीविका, स्वस्थ गांव, बाल हितैषी गांव, पर्याप्त जल वाले गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी संरचना वाले गांव, सामाजिक रूप से संरक्षित गांव, सुशासन वाले गांव एवं महिला हितैषी पंचायत शामिल है।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button