*●छूईखदान क्षेत्र के गांव में घर पर घुसकर महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी की पुलिस को हाथों गिरफ्तार●*
*■केसीजी:-* केसीजी ज़िले के अधीनस्थ छुईखदान थाना में विगत 30 सितम्बर को एक मामला प्रकाश में आया ।जिसमें महिला को घर में अकेली जानकर आरोपी कमलेश जंघेल द्वारा घर घूसकर महिला के साथ छेड़खानी किया गया। जिसकी लिखित के आधार पर अपराध पंजीबध्द किया गया।
प्रकरण में खैरागढ-छुईखदान-गंड़ई एसपी- त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.), एएसपी- नितेश गौतम महोदय द्वारा एसडीपीओ खैरागढ़ में लालचंद मोहले को विवेचना अधिकारी नियुक्त कर त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया जाने पर थाना छुईखदान प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले के नेतृत्व में आरोपी की पता तलाश करायी जाकर आरोपी कमलेश वर्मा उर्फ कमलेश जंघेल पिता विजय वर्मा उम्र 27 साल साकिन साल्हेकला थाना छुईखदान जिला केसीजी को थाना छुईखदान के अपराध क्रमांक 325/2024 धारा 75(1), 331(3) बीएनएस, अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 की धारा 3(1)ब, 3(2)V(क) के तहत कार्यवाही कर आरोपी को आज दिनांक 04.11.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले, उपनिरीक्षक बी0आर0 सिन्हा, आर0 623 सुशील साय पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।