विविध

*मतदाता बढ़ चढ़कर की मतदान, हर नागरिक मतदान कर नजर आए उत्साहित, बुजुर्गों को गाड़ी व वीलचेयर के माध्यम से लाये मतदाता अपने अधिकारों का उपयोग*

 

*(मतदाता मतदान कर कहा मेरा वोट, मेरा अधिकार)*

बेरला:- छत्तीसगढ़ में 17 नवम्बर को दूसरे चरण पर चुनाव किया गया। जिसमें मतदाता अपने मताधिकार को देखते हुए मतदान करने के लिए सुबह 8 बजे नियम अनुसार मतदान करने के लिए बूथ कक्ष पहुंचे। मतदाता बूथ कक्ष के बाहर महिला व पुरुष वर्ग के अलग-अलग दो लाइन में कतारबद्ध बारी-बारी 3-3 लोगों की पहचान कर भेंजा जा रहा था। मतदाता क्रम रूपी अपना मताधिकार मतदान किया गया। वही मतदाताओं का सुबह 8 बजे के बाद धीरे-धीरे संख्याओं में वृद्धि होने लगे। मतदाता मतदान करने के लिए उत्साहित नजर आए। इसके साथ ही अधिक संख्या में पहुंच कर मतदान किया। मतदान करने के बाद लोगों को यह संदेश दिया कि अपना अधिकार को समझे और मतदान करें। इस प्रकार लोग वही सेल्फी पॉइंट बूथ के पास सेल्फी लिया और मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। आपको बता दें कि मतदान को सुचारू रूप से संचालन कर मतदान दिवस मनाया गया। जहां पर लोग शांति, सद्भावना, बिना द्वेष भाव, निष्पक्ष, बिना भय, न किसी के दाव के मतदाता अपना अधिकार को जानते हुए इस विधानसभा चुनाव में अपना मतदान किया गया।

गौरतलब है कि विधानसभा बेमेतरा क्षेत्र क्रमांक 69 के ब्लॉक बेरला अंचल में छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण का चुनाव 17 नवम्बर को शांति पूर्ण रूप से हुआ। बता दें कि मतदान जैसे ही शुरू हुआ मतदाता मतदान करने की उत्सुकता देखने को मिला। सभी ने लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लेते हुए अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया गया। साथ ही अपने इच्छा अनुसार प्रत्याशियों को वोट डाला। इधर केंद्र के बाहर नियम अनुसार 100 मीटर के दायरे में राजनीतिक पार्टियों के पंडाल में लोगो को जागरूक किया जा रहा है कि किस नंबर पर आपका नाम और चिन्ह पर प्रत्याशी की जानकारी दिया जा रहा था। यहां तक चाय, नास्ता, पोहा का प्रबंध किया गया था।

 

*विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के केंद्रों में सुरक्षा बनाये रखने के लिए मौजूद जवान की बड़ी भूमिका*

 

छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण में हो रहे विधानसभा चुनाव में सुरक्षा बनाये रखने के लिए पुलिस जवानों की तैनाती के साथ मतदान जारी रहा। जिन्होंने तप्ती धूप में अपना अधिकार व कर्तव्य पालन को बखूबी निभाते रहे। बता दें कि ग्राम मनियारी विधान सभा बेमेतरा क्षेत्र क्रमांक 69, मतदान केंद्र क्रमांक 119, कुल मतदाता पुरुष 532, महिला 470 कुल 1002 है। जहां सुरक्षा जवान ए. के. ठाकुर जवान तैनाती रहे। जिनके कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा बेमेतरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम मनियारी में मतदान जारी रहा।

 

*मतदाताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी की व्यवस्था को लेकर की सराहना*

बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में ही रहे चुनाव में जिला कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बनाये गए कानून व्यवस्था एवं शांति पूर्ण निर्वाचन को लेकर मतदाता इस व्यवस्था को देखते हुए सराहना किया गया। जिसमें नेतराम विश्वकर्मा, ईश्वर साहू, प्रह्लाद नेताम, प्रभु साहू, दुखित यादव, पन्ना निषाद, गितेश्वर साहू इत्यादि मतदाताओं ने सुरक्षा व कानून व्यवस्था पर शांति पूर्ण चुनाव होने पर सराहना किया गया।

 

*18 वर्ष से लेकर 100 वर्ष के ऊपर तक के मतदान करने आये*

इस लोकतंत्र के महापर्व के मतदान दिवस पर उत्साह के साथ 18 वर्ष से लेकर 100 वर्ष के ऊपर तक के मतदाता शामिल हुए थे। जिसमें युवक, युवती, महिलाए, पुरुष, दादा, दादी, हर वर्ग के नागरिक मतदान किया।

 

*चुनाव को सफल बनाने में जिला अधिकारी व कर्मचारी निर्वाचन कार्य में रहे जुड़े*

इस निर्वाचन कार्य में जिला कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी केंद्रों में आवश्यकता अनुसार अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी में लगाया गया है। जहां पर निर्वाचन अधिकारी एवं चुनाव से संबंधित अधिकारी कार्य मे जुड़े हुए थे। जिसके चलते 17 नवम्बर की चुनाव शांति पूर्ण व सफलतापूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ।

 

*प्रथम मतदाता का तिलक लगाकर की स्वागत*

 

विधानसभा चुनाव बेमेतरा क्षेत्र क्रमांक 69 में आने वाले केंद्रों में मतदाता मतदान करने के लिए सुबह 8 बजे शुरू हो गए जहां पर मतदाता प्रथम में मतदान करने वाले को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके चलते मतदाता उत्साहित नजर आए और बढ़ चढ़कर मतदान किया। बेरला ब्लॉक के ग्राम मनियारी, भिंभौरी, मोहभट्ठा, कोदवा, पतोरा, सिलघट प, सोंढ़, टकसींवा, बारगांव, कुसमी, सांकरा, इत्यादि ग्रामीण अंचल में युवाओं ने मतदान कर सेल्फी पॉइंट में सेल्फी लेकर फोटो लिया।

 

*साफ सफाई व स्वच्छता के साथ भोजन की व्यवस्था पर प्रमुख ध्यान*

छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण पर हो रहे चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर के द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्वाचन से संबंधित कार्य मे लगा दिया गया है। जिसमें से विधानसभा चुनाव पर आने वाले मतदान केंद्रों में आये हुए अधिकारी कर्मचारियों की व्यवस्था साफ सफाई, भोजन, रख रखाव की व्यवस्था सभी केंद्र में स्कूल के सहायिका व सिपरो द्वारा करते नजर आए।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button