*धमधा बीईओ ऑफिस का बाबू शारीरिक शोषण के मामले में गिरफ्तार,शादी का झांसा देकर शिक्षिका का किया दुष्कर्म*
*दुर्ग/धमधा:-* स्थानीय धमधा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे पदस्थ बाबू शैलेन्द्र साहू ने रायपुर निवासी सहायक ग्रेड 3 हाई स्कूल मे पदस्थ शिक्षिका के साथ तहसील कॉलोनी सिरना भाटा मे अपने प्राइवेट क्वार्टर मैं जबर्दस्ती शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया था। उसके के बाद शादी का प्रलोभन देकर लगातार अवैध संबंध बनाता रहा। वहीं आरोपी शैलेंद्र साहू के शादी करने से इन्कार करने पर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया। धमधा पुलिस ने तत्काल आरोपी शैलेंद्र साहू को गिरफ्तार कर धारा 376 में गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया है।वही पीड़िता ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धमधा व जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग को भी लिखित में शिकायत दर्ज कराई है। वही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा आरोपी को निलंबित कर दिया गया है।
बता दें कि आरोपी शैलेन्द्र साहु की नियुक्ति ब्लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बाबु के पद पर था लेकिन वह डर कर विगत दिनों से व्यवस्था के तौर पर दुर्ग ब्लाक के स्कुल में सेवा दे रहे थे।