कवर्धा संदेश के ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री श्री श्री मनोज शुक्ला से जानिए अपना भविष्यफल और दिनभर के लग्न
मेष राशि आज का राशिफल (Mesh Rashi Aaj Ka Rashifal)
आज के दिन अचानक से कई काम आ जाएंगे जिस कारण उलझन की स्थिति बनी रहेगी। ऐसे में एक डायरी ले और उसमे एक-एक करके सभी काम लिखे और फिर करे।
मेष राशि का लकी नंबर (Mesh Rashi Lucky Number Today)
6
मेष राशि का लकी कलर (Mesh Rashi Lucky Colour Today)
महरून
यदि आप किसी खेल में अच्छे हैं तो आज के दिन उसमे प्रोत्साहन मिलेगा जिससे आपके आत्म-विश्वास में बढ़ोत्तरी होगी। परिवार में आपको लेकर खुशी का भाव रहेगा।
वृषभ राशि का लकी नंबर (Vrishabh Rashi Lucky Number Today)
7
वृषभ राशि का लकी कलर (Vrishabh Rashi Lucky Colour Today)
आसमानी
मिथुन राशि आज का राशिफल (Mithun Rashi Aaj Ka Rashifal)
किसी बात को ज्यादा तूल ना दे अन्यथा वह बात हद्द से ज्यादा बढ़ जाएगी। घर में सब कुछ ठीक रहेगा लेकिन तनाव की स्थिति बनी रहेगी।
मिथुन राशि का लकी नंबर (Mithun Rashi Lucky Number Today)
4
मिथुन राशि का लकी कलर (Mithun Rashi Lucky Colour Today)
संतरी
कर्क राशि आज का राशिफल (Kark Rashi Aaj Ka Rashifal)
काम करने की धुन सवार रहेगी। पूरा दिन काम पर ही ज्यादा ध्यान रहेगा और करियर को लेकर भी प्लानिंग कर सकते है।
कर्क राशि का लकी नंबर (Kark Rashi Lucky Number Today)
2
कर्क राशि का लकी कलर (Kark Rashi Lucky Colour Today)
हरा
सिंह राशि आज का राशिफल (Singh Rashi Aaj Ka Rashifal)
घर का कोई सामान खराब होगा और वह चीज़ नयी लेने का सोचेंगे। प्रेम संबंधो को लेकर खुश होंगे और कोई नयी खुशी जीवन में आ सकती है।
सिंह राशि का लकी नंबर (Singh Rashi Lucky Number Today)
6
सिंह राशि का लकी कलर (Singh Rashi Lucky Colour Today)
श्वेत
कन्या राशि आज का राशिफल (Kanya Rashi Aaj Ka Rashifal)
विवाह को कुछ ही समय हुआ हैं तो अपने जीवनसाथी के साथ भावनात्मक रूप से संबंध और मजबूत बनेगा। मित्रों से कोई खुशखबरी भी मिल सकती है।
कन्या राशि का लकी नंबर (Kanya Rashi Lucky Number Today)
9
कन्या राशि का लकी कलर (Kanya Rashi Lucky Colour Today)
स्लेटी
तुला राशि आज का राशिफल (Tula Rashi Aaj Ka Rashifal)
नया घर या नया वाहन खरीदने का प्लान कर सकते है। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। परिवार में पुरानी बातों को लेकर चर्चा होगी।
तुला राशि का लकी नंबर (Tula Rashi Lucky Number Today)
7
तुला राशि का लकी कलर (Tula Rashi Lucky Colour Today)
केसरी
वृश्चिक राशि आज का राशिफल (Vrishchik Rashi Aaj Ka Rashifal)
अचानक से धन लाभ मिलने के संकेत है। पैसा कहीं अटका हुआ है तो वह भी वापस आ सकता है। निवेश किये हुए पैसों से भी लाभ मिलेगा।
वृश्चिक राशि का लकी नंबर (Vrishchik Rashi Lucky Number Today)
5
वृश्चिक राशि का लकी कलर (Vrishchik Rashi Lucky Colour Today)
नीला
धनु राशि आज का राशिफल (Dhanu Rashi Aaj Ka Rashifal)
पढ़ाई को लेकर चिंता रहेगी लेकिन अपने सीनियर के साथ बातचीत आपकी टेंशन को दूर कर देगी। परिवार में आपको लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा।
धनु राशि का लकी नंबर (Dhanu Rashi Lucky Number Today)
9
धनु राशि का लकी कलर (Dhanu Rashi Lucky Colour Today)
पीला
मकर राशि आज का राशिफल (Makar Rashi Aaj Ka Rashifal)
नौकरी करते हैं तो आज आपको लेकर ऑफिस में राजनीति हो सकती हैं जिससे आपकी छवि को नुकसान पहुंचेगा। ऐसे में संयम से काम ले और सभी के साथ मृदु स्वभाव रखे।
मकर राशि का लकी नंबर (Makar Rashi Lucky Number Today)
3
मकर राशि का लकी कलर (Makar Rashi Lucky Colour Today)
गुलाबी
कुंभ राशि आज का राशिफल (Kumbh Rashi Aaj Ka Rashifal)
अन्दर से ऊर्जा बनी रहेगी लेकिन काम में मन नहीं लगेगा। ध्यान को केंद्रित करने का प्रयास करेंगे लेकिन सफलता नहीं मिलेगी।
कुंभ राशि का लकी नंबर (Kumbh Rashi Lucky Number Today)
1
कुंभ राशि का लकी कलर (Kumbh Rashi Lucky Colour Today)
भूरा
मीन राशि आज का राशिफल (Meen Rashi Aaj Ka Rashifal)
शाम के समय कुछ अनहोनी घटित हो सकती हैं जिस कारण मन रुष्ट रहेगा। किसी अनजान व्यक्ति से बेवजह का झगड़ा संभव हैं।
मीन राशि का लकी नंबर (Meen Rashi Lucky Number Today)
8
मीन राशि का लकी कलर (Meen Rashi Lucky Colour Today)
ग्रे