विविध

*इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर फायदा उठाते हुए पीड़िता का आपत्तिजनक विडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल, धमधा थाने में दर्ज रिपोर्ट पर जांच टीम 02 युवा आरोपी को पकड़कर भेजा जेला, शेष 04 की तलाश जारी*

 

 

*■दुर्ग/धमधा:-* पुलिस थाना धमधा में विगत माह 28 सितम्बर को दर्ज एक मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम ने टीआई पीडी चन्द्रा के अगुवाईके ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए छः आरोपियों में से दो को पकड़ने में सफ़लता हासिल की है। वही अन्य चार फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है जिसकी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

दरअसल बीते महीनों थाने में स्थानीय इलाके की एक प्रार्थिया ने शिकायत दी थी, कि सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर नगर के धमधा एक स्थानीय 19 वर्षीय नवयुवक वैभव यादव उसके साथ बातचीत करते दोस्ती का फायदा उठाते हुए डरा-धमकाकर सोशल मीडिया पर उनका अश्लील वीडियो तैयार कर लिया। बाद में उस वीडियो को सोशल मीडिया पर दोस्तो के साथ वायरल कर दिया। जिसमें आरोपी लड़के ले साथ पांच अन्य दोस्त हुकुम सिन्हा, आदर्श शर्मा, अयान खान, देवांश दानी एवं राहुल यादव ने बेज्जती के नियत से उनके अश्लील वीडियो का दुरुपयोग कर फैलाने में सहयोग किया। जिससे आहत पीड़िता ने थाने में अपराध क्रमांक- 175/2024 के तहत धारा 509(ख), 354(क), 201, 34 व 67(अ) सहित आईटी एक्ट की धारा के तहत आरोपियों की खोजबीन शुरू की गई। जिसमे एसपी जितेंद्र शुक्ला के दिशानिर्देश व एएसपी ग्रामीण वेदव्रत सिरमौर व धमधा एसडीओपी संजय पुंढीर के मार्गदर्शन पर धमधा थाना प्रभारी निरीक्षक पीडी चन्द्रा द्वारा अपराध दर्ज होने के बाद जांच तफ्तीश शुरू की गई। जिसमें दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर विधिवत उन्हें जेल भेज दिया गया है, वही अन्य चार की खोजबीन जारी है जिसे धमधा पुलिस द्वारा जल्द पकड़ लिए जाने की संभावना है।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button