*एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू ने थाना परपोडी एवं चौकी देवकर का किया आकस्मिक निरीक्षण*
बेमेतरा:- पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने थाना परपोडी एवं पुलिस चौकी देवकर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना व चौकी में संधारित असल जरायम व दीगर जरायम (डायजेस्ट), लंबित अपराध, मर्ग, शिकायत, एवं वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त पत्रों का सही समय में निकाल करने एवं वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। सभी अधिकारियो व जवानो को आमजन, महिला आगंतुक, रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने एवं उनकी रिपोर्ट को गंभीरता पुर्वक लेते हुये तत्काल उचित कार्यवाही करने तथा चोरियो एवं अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु रात्रि में गस्त, पेट्रोलिंग, काम्बिग गस्त सुदृढ करने, गस्त, पेट्रोलिंग, काम्बिग गस्त के दौरान हाटल, लाज, ढाबा, एटीएम, बैक, बस स्टैण्ड, प्रतिक्षालय एवं संदिग्ध व्यक्तियो कि चेकिंग करने, अधिकारियों व जवानों को रात में गस्त, पेट्रोलिंग, काम्बिग गस्त कर गली – मोहल्लों एवं चप्पे-चप्पे पर अपनी पैनी नजर रखने, साथ ही आसपास के ग्रामीण इलाकों में गस्त को बढ़ाने व लगातार रात में गस्त, पेट्रोलिंग, काम्बिग गस्त करने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। सभी अधिकारियो व जवानो को मजबूत सूचना तंत्र विकसित कर बेहतर पुलिसिंग करने, उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों का मनोबल बढाये जाने के साथ कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखते हुए बेहतर पुलिसिंग के बारे में निर्देश दिया गया। तथा लंबित संमंस, लंबित वारंट व ऑपरेशन ईगल अभियान चलाकर स्थायी वारंट की तामिली किये जाने तथा अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक एवं माइनर एक्ट की कार्यवाही करने, थाना प्रभारी को अवैध कारोबारियो, अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली दवा एवं अन्य अवैध कार्यो में लिप्त लोगो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सामुदायिक पुलिसिंग के अंर्तगत “हमर पुलिस हमर बजार” एवं “हमर पुलिस हमर गांव” अभियान के माध्यम से हॉट/बजारो व ग्रामीणों एवं स्कुली बच्चो कों जागरूक किए जाने एवं “हमर पुलिस हमर बजार” के माध्यम से युवाओं को छ.ग. पुलिस आरक्षक भर्ती हेतु किसी के झांसा में नही आने एवं भर्ती कराने के नाम पर भष्टाचार करने वाले के उपर कानूनी कार्यवाही किये जाने के संबंध में जन जागरूकता अभियान चलाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। तथा त्रिनयन एप के माध्यम से बेमेतरा जिले के लिए विकसित सीसीटीवी कैमरा का डेटाबेस है जो तेजी से अपराध सुलझाने के लिए पुलिस को सशक्त बनाने, सायबर अपराध पर नियंत्रण हेतु रेंज तथा जिलों में सायबर प्रहरी का प्रचार-प्रसार कर व्हाट्सएप ग्रुप बीट वाईस बनाया गया है उसमें अधिक से अधिक लोगो को जोडकर जन जागरूकता अभियान चलाया जाने निर्देशित किया गया। साथ ही विवेचको को ई साक्ष्य का उपयोग एवं ई साक्ष्य संकलन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान थाना परपोडी प्रभारी उप निरीक्षक डी.एल. सोना, पुलिस चौकी देवकर प्रभारी सहायक उप निरीक्षक द्वारिका प्रसाद देशलहरे, सउनि छोटेलाल बंजारे एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।