विविध

*■जनपद पंचायत मानपुर के सुदूरवर्ती गाँवों में राजनांदगांव जिला पंचायत सीईओ-सुरूचि सिंह का निरीक्षण दौरा* 

 

*●क्षेत्र के सीतापुर व अन्य गांवों में जाकर पीएम आवास ग्रामीण योजना का लिया जायजा*

 

*●जनपद अंबागढ़ चौकी व मानपुर के सचिवों का समीक्षा बैठक लेकर दिये आवश्यक दिशानिर्देश*

 

रिपोर्टर::✍मुदस्सर मोहम्मद

*■मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी:-■* प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत कल 27 फरवरी को जनपद पंचायत मानपुर के दुरस्त क्षेत्रों में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री सुरूचि सिंह के द्वारा बसेली के आश्रित ग्राम सहपाल में हितग्राहियों का उन्नमुखीकरण एवं डोर टू डोर आवास का निरीक्षण कर हितग्राही-कारजी राम, सरगो बाई, अहिरलाल अन्य हितग्राहियों से आवास निर्माण हेतु प्रोत्साहित किया गया । मदनवाडा ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम कलवर ग्राम में भी डोर टू डोर निरीक्षण कर हितग्राही श्रीमती देहके बाई, श्री गणपत राम इत्यादी से समन्वय कर आवास जल्द से जल्द समय सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देष दिया गया इसी प्रकार ग्राम पंचायत सीतागांव में भी मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया एवं उन्नमुखीकरण कर हितग्राहियों को जल्द से जल्द आवास पूर्ण करने हेतु निर्देषित किया गया। ग्राम पंचायत बसेली जनपद पंचायत मानपुर में slwm शेड निर्माण है परंतु कचरा संग्रहण नही हो रहा आदरणीया सीईओ मैम के द्वारा कचरा संग्रहण हेतु निर्देशित किया गया है। तथा आवास निरीक्षण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के अलाव जिला के प्रधानमंत्री आवास योजना के सहायक परियोजना अधिकारी, जिला समन्वयक आवास एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण , मुख्य कार्यालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर] विकासखण्ड समन्चयक आवास] मनरेगा के तकनीकी सहायक तथा ग्राम पंचायत के सरपंच] सचिव रोजगार सहायक भी उपस्थित रहे एवं हितग्राहियों द्वारा आवास को समय-सीमा में पूर्ण कराने का भी आस्वासन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजनांदगांव को दिया गया।साथ ही साथ जनपद पंचायत मानपुर एवं अ.चौकी में सचिवों को बैठक हुई इसमें अ.चौकी को ओडीएफ प्लस मॉडल बनाने एवं आवास की विस्तृत समीक्षा किया गया।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button