विविध
*■भिंभौरी मण्डल के मंत्री समीर वर्मा बने जिला महामंत्री, भाजयुमो मण्डल ने भव्य स्वागत कर दी बधाई■*
*●बेमेतरा/बेरला:-* भाजयुमो भिंभौरी मण्डल के मंत्री समीर वर्मा को भाजयुमो जिला बेमेतरा जिला अध्यक्ष द्वारा महामंत्री नियुक्ति किया गया। इस अवसर पर समीर वर्मा के नियुक्त होने के बाद भिंभौरी मण्डल के मंडल अध्यक्ष- ताकेश्वर सोनी, मण्डल महामंत्री- पोषण निर्मलकर, मंत्री लोमेश सेन, रामायण साहू, मोनित साहू, भिंभौरी भाज्युमो मण्डल के कार्यकर्ताओ द्वारा सौजन्य भेंट करके बधाई शुभकामनाएं प्रेसित किया ।