*ढाप के प्राथमिक एवम् माध्यमिक शाला में हुई शाला प्रबंधन समिति की गठन*
*देवकर:-* वर्तमान शिक्षा सत्र 2023-24 की समस्त वार्षिक गतिविधियों को सम्पन्न करने हेतु ग्राम ढाप के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला में विद्यालय प्रबन्ध समिति का पुनर्गठन किया गया। बैठक में पालकों की सर्वसम्मति से बलकरण वर्मा जी को शापूमा.शाला ढाप का अध्यक्ष एवं शा.प्रा.शाला से सुमन लोधी जी को अध्यक्ष चुना गया। नवप्रवेशी बच्चों का गुलाल लगाकर, मिठाई खिलाकर, गणवेश एवं पुस्तक वितरण कर आनन्दमय वातावरण में शाला प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शाला के प्रधान पाठक- कुंभलाल नेताम, पन्ना जंघेल, जगमोहन जंघेल, सुनीत किशोर मिश्रा, शिक्षक छबीराम जंघेल, पूना राम साहू, कन्हैया कुमार साव, संजय कुमार देवांगन एवं प्रकाश पाल, लक्ष्मीकांत जंघेल, डॉ. धनसिंग धुर्वे, पन्नालाल जंघेल, ललिता जंघेल, रामेश्वरी यादव, राखी निषाद आदि पालकगण उपस्थित रहे।