विविध

*■औंधी-गढ़चिरौली मार्ग पर राज्य सीमा में डोमिनेशन व पेट्रोलिंग के दौरान सर्चिंग टीम को दिखा नक्सलियों का स्थापित स्मारक, एसपी- रत्ना सिंह के निर्देश पर जवानों ने ढहाकर किया नेस्तनाबूद■*

 

रिपोर्टर:-✍मुदस्सर मोहम्मद

*मोहला-मानपुर-चौकी::–* ज़िला पुलिस अधीक्षिका- रत्ना सिंह(IPS)के साथ उनके नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक-मयंक गुर्जर(IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन)- प्रशांत कतलम, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मॉनपुर-मयंक तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक (आप्स)-ताजेश्वर दिवान तथा थाना औंधी स्टाफ व डीआरजी की टीम औंधी से गढ़चिरौली सीमा तक एरिया डॉमिनेशन, पेट्रोलिंग के लिए निकली हुई थी।इसी दरम्यान थाना औंधी के क्षेत्रांतर्गत मेढ़ा बुजुर्ग गाँव के आगे गढ़चिरौली रोड किनारे नक्सलियों द्वारा स्थापित पुराना स्मारक दिखाई पड़ा। जिसे एसपी रत्ना सिंह की मौजूदगी में निर्देश पुलिस अधिकारियों व जवानों द्वारा ध्वस्त कर नेस्तनाबूद किया गया।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button