विविध

*श्री रूद्र महायज्ञ एवं श्री शिव महापुराण बेमेतरा बेरला में गूंज रहे हर हर महादेव का उद्घोष से गुंज उठा*

*शंकर भगवान और पार्वती के विवाह का कन्यादान करने का सौभाग्य मिला बेमेतरा वासियों को किसान नेता योगेश तिवारी*

 

बेमेतरा/बेरला:- शिव पुराण कथा में माता बहनों भाइयों की भीड़ बढ़ी भक्तजन भंडारा ब्रह्म मुहूर्त से ही भक्तजन मंगलमय बहने लगाने लगती परिक्रमा आती भाव भक्ति मैं वातावरण हुआ आयोजक किसान नेता योगेश तिवारी कल्पना तिवारी जी अपने कर कमलों द्वारा नित्य प्रति रूद्र भगवान को हवन कुंड में विश्व कल्याण के लिए आहुतियां प्रदान करते षष्ट दिवस पर शिव महापुराण कथा में मानस पुत्री दीदी पुष्पांजलि कथा व्यास ने कहा मानव देह में ब्रह्मा साक्षात्कार करने की क्षमता बुद्धि है अज्ञान अंधकार के कारण वह प्राप्त क्षमता का उपयोग नहीं कर पाते पर कथा सत्संग करने से उसे इसी मैं तत्वज्ञान आत्मा शांति प्राप्त कर सकता है और दूसरे को भी ज्ञान प्राप्त करा देता उन्होंने द्वादश ज्योतिर्लिंग वह का वर्णन किया वैद्यनाथ की महिमा महाकालेश्वर सोमनाथ आदि शिवलिंग के दर्शन से सांसारिक कामनाएं पूर्ण होती जो भक्त अपनी दरिद्रता नष्ट करने के लिए शिव की आराधना नहीं की वही गरीब है जो शिव विष्णु समर्पित करता है वही इस जन्म में प्राप्त होता उन्हें 14 मुखी रुद्राक्ष का महत्व बताया जो जितने अधिक रुद्राक्ष धारण करता वह साक्षात शिव रूप ही होता है। रुद्राक्ष धारण से शरीर पर रोगों का आक्रमण कम होता पार्थिव शिवलिंग का महत्व बताते हुए कहा जो मिट्टी का शिवलिंग बनाकर उसमें शिव का आवाहन कर रुद्राभिषेक करने पर भी तेल गन्ने का रस दूध आदि अभिषेक करने पर भौतिक सुख संपदा प्राप्त कर शिव भक्ति प्राप्तकर्ता उन्होंने कहा कोई बात हो जाने पर तीन बार हाथ उठाकर हरे नमः का उच्चारण करने से समस्त पाप तत्काल भस्म हो जाते शत्रुघ्न का नाम जपने से शत्रुओं का शीघ्र शीघ्र दमन हो जाता महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से अकाल मृत्यु नहीं हो सकती भागवत व्यास शास्त्री मोहित आचार्य पूजन कराया उपस्थित

व्यास पीठ को नमन करने वाले मे कांति देवी मिश्रा बलराम पटेल पवित्र कुमार पांडेय शेषनारायण तिवारी सच्चिदानंद मिश्रा चंद्रिका शर्मा संध्या परगनिहा कविता साहु संध्या परगहनिया चंद्रिका शर्मा सुरेश पटेल राजकुमार चौहान कृष्ण कुमार तिवारी ईदंरचद जैन महादेव वर्मा सत्येंद्र गर्ग बृजेस शर्मा भागवत सिह ठाकुर फ़तेहपुर साहु तेजराम साहुं वेदकुमार साहु प्रमुख लोगों उपस्थित थे।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button