*बेरला के खरगा तालाब में सीसी रोड निर्माण के नाम पर ठेकेदार कर रहे अवैध मुरम खनन*
बेरला:- नगर पंचायत बेरला अंचल के खरगा तालाब में लाखों की लागत से सीसी रोड निर्माण में अवैध मुरम खनन कर निर्माण कार्य में लगाया जा रहा है। इसके बावजूद नगर पंचायत बेरला के सीएमओ व इंजीनियर को तनिक भी जानकारी नहीं है। सड़क निर्माण बिना इंजीनियर के मापदंड व गैरहाजरी के बतौर निर्माण किया जा रहा है। वही ठेकेदार द्वारा अवैध मुरम खनन कर खरगा तालाब जलाशय में सीसी रोड निर्माण कार्य में धांधली की जा रही। वही बेरला राजस्व को चुना लगाने में कोई कसर नही छोड़ा। यह मामला नगर पंचायत, तहसील, अनुविभागीय कार्यालय बेरला अंचल की है जहां खुलेआम ठेकेदार द्वारा अवैध मुरुम खनन कर सीसी रोड निर्माण में लगाया जा रहा है। इसके बावजूद नगर पंचायत बेरला के आला अधिकारियों व इंजीनियर को कोई पता नहीं। इसका मतलब यह हो रहा है कि इंजीनियर की गैरहाजरी में सड़क निर्माण किया जा रहा है। इससे अंचल के प्रत्यक्षदर्शियों में सवालियां खड़ा हो रहा है कि खरगा तालाब में सीसी रोड निर्माण ठेकेदार द्वारा धड़ल्ले व बिंदास खुलेआम अवैध मुरम खनन सड़क निर्माण किया जा रहा है। वही वर्षा ऋतु (बारिश के दिनों) में खनन कार्य बंद होने के बावजूद ठेकेदार के मनमानी के चलते अवैध खनन कर माइनिंग विभाग को खूलेआम चुनौती दिया गया है।
*खनिज विभाग के द्वारा मुरम पर किसी को लीज पर नही दिया गया फिर भी ठेकेदार की मनमानी*
नगर पंचायत बेरला में खरगा तालाब में सीसी रोड निर्माण चल रहा है जहां ठेकेदार द्वारा बिना लीज की अवैध मुरम खनन कर सड़क निर्माण लगाया जा रहा है। उसके बाद भी माइनिंग विभाग को कोई जानकारी नही है। हालांकि खनिज विभाग के अधिकारी साल भर अवैध उत्खनन को रोकने तथा कार्यवाही करने के दावे जरूर करते है परंतु इन दावों की हकीकत बिल्कुल उलट नजर आती है।
*नगर पंचायत बेरला सीएमओ बनिष दुबे*
इस संबंध में बताया कि सीसी रोड निर्माण कार्य में अवैध मुरम खनन की जा रही यह आपसे जानकारी मिल रहा है। इसके बारे में ठेकेदार व इंजीनियर से जानकारी लेता हूँ।
*खरगा तालाब सीसी रोड इंजीनियर मयंक राठौर*
इस संबंध में दुरभाषा के माध्यम से संपर्क करने पर कोई जवाब नही दिया गया।