*बेरला नगर पंचायत के ग्रीन सिटी, क्लीन सिटी माइड्रिम सिटी चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, स्वच्छता पर उग गया चरोटा जैसे अनगिनत घांस*
बेरला:- नगर पंचायत बेरला में आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत बनाए गए ग्रीन सिटी क्लीन सिटी माइड्रिम सिटी का निर्माण कर हमार बेरला के नाम पर लाखों की निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा गया। वही स्वच्छता के नाम पर दिखावे किया जा रहा है। इधर नगर पंचायत बेरला के देख रेख के अभाव में ग्रीन सिटी क्लीन सिरी माइड्रिम सिरी में उग रहा है चरोटा जैसे कई घांस जो बेरला नगर पंचायत के स्वच्छता को दिखावे व कागजो तक रह गया है। लाखों खर्च कर स्वच्छता के नाम पर बेरला नगर पंचायत में ग्रीन सिटी क्लीन सिटी माइड्रिम सिरी का निर्माण किया गया। जिनके टाइल्स टूटे हुए है जिन्हें नगर पंचायत बेरला के जिम्मेदार अधिकारी को देखने तक कि फुर्सत नहीं है। साथ ही हमर बेरला के ग्रीन सिरी क्लीन सिटी माइड्रिम सिटी में नगर पंचायत बेरला की अनदेखी में चरोटा जैसे कई प्रकार घास व अव्यवस्था का आलम भरा हुआ है। इस बीच निकाय का सफाई अभियान भी दम तोड़ता जा रहा है। कई महीने पहले नगर पंचायत क्षेत्र में एक दिन एक घण्टा एक साथ कचरा उठाने का अभियान चलाया गया। इसके बावजूद बेरला नगर पंचायत स्वच्छता पर कचरे की ढेर में बदबू आने लगे है।
लिहाजा नगर पंचायत बेरला अंचल में निर्माण ग्रीन सिटी क्लीन सिटी माइड्रिम सिटी निर्माण के नाम पर लाखों की लूट कर भ्रष्टाचार व लापरवाही साफ साफ दिखाई दे रहे है। जिन्हें नगर पंचायत बेरला के जिम्मेदार अधिकारी कई बार इस जगह से गुजर चुके है इसके बावजूद देख कर अनदेखा किया जा रहा है। वही ठेकेदार की लापरवाही के चलते कुछ ही महीनों में टूट कर बिखरने लगे है।