*■भीषण गर्मी में गन्ना पर महंगाई की मार,जूसप्रेमियों को गन्ना रस मिलना हुआ मुश्किल■*
*बेमेतरा:-* गर्मी के सीजन में हेल्थ के लिए फ़ायदेमंद गन्ने का स्टॉक इन दिनों महंगाई के मार की चपेट में आ चुका है। लिहाजा भीषण गर्मी के बीच जूस दुकानों में गन्ने का ताज़ा रस मिलना काफी मुश्किल हो गया है। जिसमे गन्ने के रस के लिए जूसप्रेमियों को काफी भटकना पड़ रहा है।बरहहाल स्थिति यह है कि जिला के ग्रामीण अंचलों में संचालित ज्यादातर गन्ने रस की दुकान महँगाई के चलते बंद हो गयी है और वही नगरीय इलाकों में गन्ने की उपलब्धता होने के अनेक दुकानदार नुकसान होने के बावजूद गन्ना रस बेचने मज़बूर है।बताया जा रहा है कि जिला क्षेत्र में फिलहाल गन्ने की उपलब्धता कम होने के कारण गन्ने की कीमत बढ़ गयी है। जिससे गन्ने का कारोबार सिर्फ शहरी-नगरीय क्षेत्र तक सिमट गया है।लिहाजा महंगा होने के कारण स्थानीय दुकानदारों को गन्ना लेने के काफी सोचना पड़ रहा है, क्योंकि जूस दुकानदारो को महंगा गन्ना लेने के साथ साथ रस निकलने की मशीन चलाने के लिए डीजल की आवश्यकता पड़ती है और साथ ही बर्फ एवं नीबू भी महंगा पड़ रहा है।इसके अलावा गर्मी के कारण अन्यत्र इलाकों से आने के कारण गन्ने की क्वालिटी भी ठीक नही बताई जा रही है,वर्तमान में गन्ने की दर थोक बाजार में 13 से 17 रुपये प्रति किलोग्राम बताई जा रही है, जो कि शहरी क्षेत्र तक ही मिल पा रहा है। लिहाजा महंगाई की मार अब गन्ने की फसल पर भी नज़र आने लगा है। जिसके कारण गन्ने से जुड़े कारोबार पर खूब असर पड़ रहा है। फलस्वरूप गन्ना रस प्रेमियों को ग्रामीण इलाकों में ताज़ा जूस पीने तरसना पड़ रहा है।