विविध

*■देवकर चौकी पुलिस द्वारा सड़को पर किया जा रहा वाहनों का जांच, यातायात नियम तोड़ने पर की जा रही कार्यवाही■*

*देवकर:-* साजा थाना सम्बद्ध पुलिस चौकी देवकर के प्रभारी टीआर कोसिमा एवं स्टॉफ द्वारा इन दिनों दुर्ग-बेमेतरा स्टेट हाइवे पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत चौकी क्षेत्र से गुजर रहे वाहनों को रोककर ड्रायविंग लाइसेंस, वाहन पेपर हेलमेट, सीट-बेल्ट व बाइक पर तीन सवारी की जांच अन्य जांच की जा रही है। जिसमे चौकी प्रभारी टीआर कोसिमा सहित पूरा स्टॉफ अलग अलग इलाकों पर गाड़ियों की तलाशी कर वाहन मालिकों से सघन पूछताछ की जा रही है और वही वाहन चलाने के दौरान यातायात के नियम कानून के पालन न करने वालो पर चालान कार्यवाही भी जा रही है। फिलहाल शासन प्रशासन के दिशानिर्देश ज़िला पुलिस अधीक्षक-भावना गुप्ता, एएसपी-पंकज पटेल एसडीओपी-तेजराम पटेल की मार्गदर्शन में इन दिनों देवकर पुलिस चौकी के द्वारा लगातार क्षेत्र में सक्रियता एवं तत्परता के साथ नज़र आ रही है।इस अवसर पर चौकी प्रभारी- टीआर कोसिमा, आरक्षक- सन्तोष धीवर, सन्दीप राजपूत, अजय कुमार, राजू धीवर, एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

GAUTAM BEMTRA

Related Articles

Back to top button