कबीरधाम विशेष
नेता प्रतिपक्ष उमंग पाण्डेय ने नगर पालिका में उठाया सवाल
*नेता प्रतिपक्ष उमंग पाण्डेय ने नगर पालिका में उठाया सवाल
केवल गरीबों का घर ओर दुकान तोड़ रही है नगर पालिका सरकार *
जनता त्रस्त पालिका मस्त
कवर्धा शहर में लगातार नगर पालिका परिषद के द्वारा गरीबों का घर तोड़ा जा रहा है बुलडोजर चलाया जा रहा है प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कवर्धा शहर की जनता को परेशान करने की कोशिश की जा रही है वहीं पूरे शहर में कांग्रेसियों को कीमती जमीन दिया जा रहा है ओर कांग्रेसियों द्वारा शहर में लगातार जमीन कब्ज़ा अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है उस पर कोई कार्यवाही नहीं अवैध कब्जा एवम अतिक्रमण हावी..
इस प्रेस वार्ता में पार्षद रिंकेश वेस्नव जी प्रमोद शर्मा जी मनहरन कोशिश मनीषा साहू जी उपस्थित थे